बच्चों को ठंड से बचने के लिए 15 जरूरतमंदों को कंबल वितरण किए गए सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर नूहं। चेतनालय चाइल्ड लाइन टीम ने नजदीकि स्टेट बैंक के पास गरीब बस्ती में नाईट आउटरीच का प्रोग्राम आयोजित
किया गया। जिसमें बच्चों एवं उनके माता पिता को बाल अधिकारों के बारे में जानकारी दी। चाइल्ड लाइन कॉर्डिनेटर नरेश कुमार ने बच्चो की सुरक्षा , स्वास्थ्य व स्वच्छता के बारे में जागरुक किया। चाइल्ड लाइन विशेष रूप से इनके लिए काम करती है। चाइल्ड लाइन चौबीस घण्टे पूरे सप्ताह चलने वाली राष्ट्रीय मुफ्त आपातकालीन सेवा है, जिसका निशुल्क नंबर 1098 है जो दुर्गम क्षेत्र व मुसीबत में फंसे बच्चो के लिए फोन करके आसानी से उन तक मदद पहुंचाई जा सकती है। नाईट आउटरीच के दौरान जरूरतमंद 15 गरीब परिवारों को मारिया मंजिल स्कूल के प्रिंसिपल फादर इरूद्यया कुमार, सिस्टर क्लारा, सिस्टर हेलन एवम चेतनालय चाइल्ड लाइन कॉर्डिनेटर नरेश कुमार सद्स्य कपिल राजोरा एवम सीमा द्वारा कम्बल वितरित किए, जिससे बच्चों को ठंड से बचाया जा सके।
Comments