तावडू पुलिस की डायल-112 की टीम ने किया सराहनीय कार्य, क्षेत्रवासियों ने पुलिस की प्रशंसा।

Khoji NCR
2021-12-14 13:41:07

तावडू, 14 दिसम्बर (दिनेश कुमार): मध्य प्रदेश से मां वैष्णो देवी जम्मू दर्शन के लिए जा रहे परिवार की केएमपी पचगांव के पास रात के समय गाड़ी खराब होने पर 112 नंबर डायल कर पुलिस को बुलाया। जहां पुलिस ने

ुरंत मौके पर पहुंच परिवार के लिए सराहनीय कार्य किया। जिस पर क्षेत्रवासियों ने पुलिस की ऐसी कार्यशैली पर भूरी-भूरी प्रशंसा की। पुलिस थाना सदर तावडू क्षेत्र में डायल-112 आपातकालीन पुलिस सहायता वाहन पर तैनात इंचार्ज प्रधान सिपाही भागसिंह, स्पोर्टिंग स्टाफ में तैनात सिपाही धर्मवीर व चालक सिपाही दलवीर सिंह बीती रात डयूटी पर तैनात थे । उसी समय डायल-112 नंबर पर पुलिस सहायता के लिए फोन आया कि राजेश भदौरिया बोल रहा हूं और अपने परिवार के साथ मध्य प्रदेश से मां वैष्णो देवी दर्शन के लिए जम्मू जा रहा हूं। जिसमें मेरे साथ 2 लेडीज, बच्चे व मेरे परिवार के अन्य सदस्य हैं और उसकी गाड़ी पचगांव के पास केएमपी रोड पर खराब हो गई है । जो रात के समय अनजान जगह पर हमें काफी डर लग रहा है। जिस पर पुलिस टीम तुरंत उनकी सहायता के लिए पहुंची । पुलिस टीम के पहुंचने पर परिवार के सदस्यों ने राहत की सांस ली। वहीं रात होने के कारण आसपास कोई मकैनिक मिस्त्री उपलब्ध नहीं हो पा रहा था । जिस पर पुलिस ने गाडी को मैकेनिक के पास भिजवाया और परिवार को होटल में रूम दिलाया ।

Comments


Upcoming News