गहली से जाखनी तथा राजस्थान के आसपास के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को होगा फायदा नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव)÷ डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने विकास कार्यों की झड़ी लगा दी है। इसके
चलते गहली से जाखनी तक की करीब पौने तीन किलोमीटर लंबी एवं करीब साढ़े 27 फुट चौड़ी सड़क के लिए प्रशासनिक अप्रूवल दे दी है। इस सड़क पर लगभग 3 करोड़ 88 लाख 48 हजार रुपये की लागत आने का अनुमान है। जजपा के वरिष्ठ नेता सिकंदर गहली ने बताया कि इस सड़क की मांग आसपास लगते दर्जनों गांवों को फायदा होगा। इस सड़क के बनने से गहली, जाखनी, चिंडालिया, नांगल काठा, बापड़ोली, खोड़मा, जैलाफ, डोहर, मोहनपुर आदि दर्जनों गांवों एवं सीमा से लगते राजस्थान के गांवों को फायदा होगा। उन्होंने बताया कि इस सड़क के बनने से जाखनी से नारनौल तक की दूरी में करीब ढाई किलोमीटर का फायदा होगा। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा उक्त गांवों से नारनौल अनाज मंडी में आने वाले ग्रामीणों खासकर किसानों को बड़ा भारी लाभ होगा। छात्र-छात्राओं एवं दैनिक यात्रियों को भी इससे फायदा होगा। इस सड़क के बनने पर केंद्रीय विद्यालय रघुनाथपुरा आने वाले विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को भी फायदा होगा। उल्लेखनीय है कि गत सितंबर माह में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने गहली से जाखनी तक जजपा नेता सिकंदर गहली की देखरेख में सर्वे किया गया था। अब डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा उक्त सड़क मार्ग मंजूर करने पर पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता अश्विनी कुमार ने प्रशासनिक अप्रूवल आते ही तत्काल प्रभाव से तहसीलदार विकास मलिक को सड़क की निशानदेही के लिए पत्र लिख दिया है, ताकि शीघ्र ही इसकी टैंडर प्रक्रिया पूरी की जा सके। सिकंदर गहली ने बताया कि 9 दिसंबर को झज्जर रैली में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने घोषणा की थी कि कोरोना एवं किसान आंदोलन के चलते जो रूकावट आई हुई थी, अब वह हट गई है और आने वाले तीन साल में विकास कार्यों में और तेजी लाई जाएगी, ताकि आमजन को जल्दी सुविधाएं मिल सकें और उनको सरकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। इस सड़क की मंजूरी पर ग्रामीणों में खुशी का माहौल है तथा उन्होंने डिप्टी सीएम का आभार जताया है, जिनमें जाट महासभा के प्रधान विजयपाल एडवोकेट, वीरेंद्र नंबरदार, उत्तम सिंह बडेसरा, अजीत बाबूजी, मालाराम थानेदार, ओम गहली, रामफल फौजी, दिलबाग चौधरी, राजेंद्र जटराना, दलीप पंच, कश्मीर एडवोकेट, सुरेंद्र, चरण सिंह, हनुमान, संदीप, धर्मपाल, राजबीर बडेसरा, बिल्लू बापड़ोली, योगेश चिंडालिया, बिल्लू जाखनी, शमशेर सिंह, अनिल पहलवान, बलवान, विकास, रोहतास, सरजीत, सतपाल व धर्मपाल आदि शामिल हैं।
Comments