धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी के निर्देशानुसार उद्घोषित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला रेवाड़ी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अलग - 2 मामलो में दो उद्घोषित अपर
धियों को गिरफ्तार किया है। बावल थाना पुलिस ने उद्घोषित अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए थाना बावल में धोखाधड़ी के मामले में एक उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए उद्घोषित अपराधी की पहचान पतुहेडा निवासी अभय सिंह के रूप में हुई है। जांचकर्ता के अनुसार उक्त उद्घोषित अपराधी धोखाधड़ी के मामले में माननीय अदालत मे गैर हाजिर हुआ था, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उद्घोषित अपराधी अभय सिंह गिरफ्तार कर लिया। इसी प्रकार एक अन्य मामले में थाना धारूहेड़ा पुलिस ने एक उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान अलवर जिले के केहरानी निवासी जमशेद के रूप में हुई है। धारूहेड़ा थाने में तैनात एचसी विजेंदर ने बतलाया कि उक्त उद्घोषित अपराधी थाना धारूहेड़ा में दर्ज अभियोग 2014 के एक ओवरलोड के मामले में सुनवाई के दौरान माननीय अदालत मे गैर हाजिर हुआ था। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उद्घोषित अपराधी जमशेद को गिरफ्तार कर लिया।
Comments