आरोपी के कब्जे से 400 ग्राम गांजा पत्ती बरामद हथीन/माथुर : सीआईए प्रभारी निरीक्षक विश्व गौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि राजेश दुग्गल आईपीएस, पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन
में जिला पलवल पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाया हुआ है। इसी मुहिम के अंतर्गत थाना स्टॉफ में तैनात सहायक उप निरीक्षक हरवीर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम बराये गस्त पडताल क्राइम रसूलपुर चौक जी.टी. रोड पर मौजूद थी, जहां उन्हें मुखबर ने सुचना दी कि मौहम्मद सलीम गांजा बेचने का काम करता है, जो आज भी पलवल शहर कि तरफ से ट्रैक्टर मार्किट मे आयेगा फौरी रौड कि जाये तो गांजा सहित काबू आ सकता है,सूचना पर फौरी दबिश देकर आरोपी को काबू किया। जिसने अपना नाम मौहम्द सलीम निवासी जैतपूर पार्ट 2 बदरपुर नई दिल्ली हाल सैनी कलोनी रसूलपुर रोड पलवल बतलाया। जिसको नशीला पदार्थ होने के शक पर तलाशी लेने बारे में बताया गया, जिसने अपनी तलाशी राजपत्रित अधिकारी से कराने बारे इच्छा जाहिर की। इसके बाद राजपत्रित अधिकारी नायब तहसीलदार दिनेश कुमार को मौका पर बुलाकर उनके समक्ष तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से सफेद पैलोथिन मै 400 ग्राम गांजा पत्ती बरामद हुई । आरोपी गांजा पत्ती रखने बारे कोई लाईसैंस व परमिट पेश करने बारे नही कर सका। पुलिस ने मादक पदार्थ को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी को पेश अदालत किया जा रहा है।
Comments