जरूरतमंद लोगों की आर्थिक उन्नति का आधार बन रहे हैं अंत्योदय मेले :

Khoji NCR
2021-12-14 13:19:36

एसडीएम ने दो दिवसीय अंत्योदय मेले के समापन कार्यक्रम में भागीदार बन पात्र लाभार्थियों को किया प्रोत्साहित : - दो दिन में मेले में पीपीपी के तहत चिन्हित परिवार ने किया दौरा पुष्पेंद्र शर्मा

फिरोजपुर झिरका: मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत नगीना खंड के बीडीपीओ कार्यालय के परिसर में लगा दो दिवसीय अंत्योदय मेला जरूरमंद लोगों के लिए आर्थिक रूप से सुदृढ़ होने की दिशा में अहम रहा है। एसडीएम रणवीर सिंह ने आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आयोजित अंत्योदय मेले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दो दिन में परिवार पहचान पत्र के अनुरूप चिन्हित पात्र लोगों को विभिन्न विभागों के माध्यम से प्रदत योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से शुरू किए गए अंत्योदय मेले समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करने के साथ ही गरीबी दूर करने के लिए मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। एसडीएम रणवीर सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में सरकार द्वारा नियमों की सभी बाधाओं व अवरोधोंं को दूर करते हुए सभी गरीब व पात्र परिवारों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया है। एसडीएम ने बताया कि 17 विभागों ने अंत्योदय मेले में अपनने विभाग से संबंधित स्टॉल लगाई मेले में पंहुचे पात्र परिवारों की आय बढ़ाने की दिशा में कौशल विकास के लिए टे्रनिंग, ऋण सुविधा, बाजार की मांग के अुनसार स्वरोजगार शुरू करने आदि के बारे विस्तार जानकारी दी गई।

Comments


Upcoming News