एवीटी स्टाफ ने दूध डेरी का सामान चोरी करने वाले तीन आरोपियों पर कसा शिकंजा, रिमांड अवधि उपरांत भेजा जेल

Khoji NCR
2021-12-13 14:15:48

आरोपियों से चोरी किए गए सामान को बेचकर कमाई गये रूपों में से 35000/-बरामद हथीन/माथुर : एवीटी स्टाफ, हथीन प्रभारी निरीक्षक अब्बास खान ने जानकारी देते हुए बताया कि राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्ष

पलवल के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जिला पलवल पुलिस एवं एवीटी स्टाफअपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार मुस्तैदी से कार्य कर रही है।, एवीटी स्टाफ, हथीन ने गत दिनांक 9 दिसंबर 2021 को विश्वसनीय सूत्रों के आधार पर गांव भीमसिका से जलालपुर रोड पर स्थित दूध डेयरी से सामान चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिनकी पहचान साजिद, नूरदीन एवं जाहिद निवासी गांव भीमसिका के रूप में हुई थी। जिस संबंध में पीड़िता जेबुनी की शिकायत पर थाना उटावड़ में मामला दर्ज था। आरोपियों को पेश अदालत कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों ने दूध डेरी के सामान को बेचकर कमाए गए रूपों में से अलग-अलग कुल ₹35000 बरामद कराए। आरोपियों को आज जायज पुलिस हिरासत रिमांड अवधि उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Comments


Upcoming News