तावडू, 13 दिसम्बर (दिनेश कुमार): श्रीसाईं बाबा धाम एवं संस्थान ट्रस्ट के तत्वाधान में रविवार को आयोजित नेत्र जांच शिविर के 4 रोगियों की सोमवार को सर्जरी की गई। जिनमें 2 रोगियों की गुरूग्राम दयाल
ई सेंटर की तरफ से आयुषमान कार्ड के माध्यम से मुफ्त की गई व 2 रोगियों की सर्जरी कम से कम कीमत पर की गई। नेत्र सर्जरी कराने वाले लोगों में ट्रस्ट व सेंटर की भूरी-भूरी प्रशंसा की व आभार प्रकट किया। शिकोपुर निवासी भुल्लु, भिवाडी निवासी सुमन व तावडू निवासियान चंदूलाल व अमर सिंह ने बताया कि इस तरह की सर्जरी पहली बार हुई है। जिससे उन्हें काफी फायदा मिला है। उन्होंने बताया कि इस का सारा श्रेय श्रीसाईं बाबा धाम एवं संस्थान ट्रस्ट तावडू व दयाल आई सेंटर गुरूग्राम को जाता है। वहीं सेंटर के डाक्टर संजीव बिस्ला ने रोगियों को बताया कि चिकित्सा उपरांत किस तरह से सावधानी बरतनी है व किस तरह से दवाई का प्रयोग करना है। उन्होंने बताया कि यदि ललाई, दर्द व आंसू आने में वृद्धि हो अथवा दिखने में कमी हो तो तुंरत प्रभाव से अपने चिकित्सक को इस बारे में जानकारी दें।
Comments