तावडू में वांछित अपराधी पकडने गई पुलिस टीम पर हमला, मामला दर्ज।

Khoji NCR
2021-12-13 14:10:39

तावडू, 13 दिसम्बर (दिनेश कुमार): उपमंडल के गांव बावला में वांछित अपराधियों को पकडने गई पुलिस टीम पर अपराधियों व उनके परिजन तथा ग्रामीणों ने टीम पर हमला कर चोटिल कर दिया। पुलिस ने नामजद 2० व अन्य ल

गों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस को सूचना मिली कि गांव बावला निवासियान हाकम व सलीम अपराधी प्रवृति के हैं। जो भिवानी व राजस्थान वगैरा से वांछित आरोपी है। जो अवैध हथियार ले रहे हैं। जिनके पास गांव शिकारपुर निवासी वसीम जो हत्या के मामले में वांछित है व ईनामी बदमाश आया हुआ है। जो बावला में जाकिर के मकान के परा खेतों की तरफ कोई बडी वारदात करने की फिराक में योजना बना रहे हैं। जिस पर पुलिस ने टीम बनाकर छापामारी की तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी को देखकर बावला में हाकम के मकान की छत पर चढ गए। जिसकी पीछे-पीछे सिपाही अजय व मोहन भी छत पर चढ कर हाकम को पकड लिया। हाकम को पकडा हुआ देखकर सलीम व काफी लोग जिन्होंमे महिलाए भी शामिल थी। सलीम ने पुलिस पार्टी पर जान से मारनेकी नीयत से 2 फायर किए। लेकिन सिपाही अजय व मोहन ने हाकम को नहीं छोडा। हाकम के परिवार के कुछ आदमी व औरते छत पर चढ कर लाठी डंंडों से पुलिस के जवानों पर हमला बोल दिया। इसी दौरान गांव के लगभग सौ ग्रामीण व औरते ने हममशवरा होकर पुलिस पार्टी को घेर लिया और पत्थराव कर दिया। पुलिस पार्टी को घिरा हुआ देखकर सिपाही मोहन व अजय को हाकम व उनके परिवार के लोगों ने पकड कर चोटिल कर दिया। बचाव पक्ष में सिपाही महेन्द्र व सिपाही दिनेश ने गन से हवाई फायर किए। जो हालात नाजुक होने की सूचना इंचार्ज सीआईए तावडू को दी गई। जिस पर इंचार्ज सुरेन्द्र मय स्टाफ मौके पर पहुंच। जिन्होंने अपनी सर्विस पस्टिल से हवाई फायर करके जवानों सिपाही मोहन, अजय, सतेन्द्र व एसपीओ लमुदीन को ईलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया। जो मौके का फायदा उठाकर हाकम, सलीम निवासी बावला व शिकारपुर निवासी वसीम तथा अन्य आरोपी भीड का फायदा उठाकर मौके से भाग गए। पुलिस ने नामजद 2० व अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Comments


Upcoming News