तावडू के वार्ड नंबर 1 में बनाई जा रही गलियों में कमी, वार्डवासी परेशान।

Khoji NCR
2021-12-13 14:10:01

तावडू, 13 दिसम्बर (दिनेश कुमार): शहर के वार्ड नंबर 1 की पार्षदा ने नगरपालिका प्रशासन को शिकायत देकर वार्ड में बनाई जा रही सडकों में ठेकेदार द्वारा बरती जा रही अनियमताओं की शिकायत वार्डवासियों द्

वारा उन्हे ंदी जा रही है। जिस पर उन्होंने लिखित शिकायत देकर प्रशासन को बताया कि वार्डवासियों में इस तरह के कार्य से रोष पनप रहा है। वार्ड नंबर 1 की पार्षदा ज्योति सैनी ने नगरपालिका कार्यालय को दी गई शिकायत में बताया कि बालापीर कालोनी में गलियों में टाईल बिछाने का कार्य चल रहा है। जिसके बारे में लगातार स्थानीय लोगों की शिकायतें मिल रही हैं। वार्डवासी पानी की निकासी व पाईप के लेवल से सन्तुष्ट नहीं हैं। उन्होंने भी व्यक्तिगत रूप से इसकी जांच की है और कार्य सन्तुष्टिजनक नहीं है। इस बारे में कई बार प्रशासन को अवगत कराया, लेकिन इस पर कोई कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने अधिकारियों से मौके पर जाकर लोगों को हो रही परेशानी को हल करने का आहवान किया। शिकायत में बताया कि 1 ठेकेदार ने तो आज तक गली में जाकर भी नहीं देखा है। जबकि उसको टेंडर मिले 2 महीने से भी ज्यादा समय हो गया है।

Comments


Upcoming News