स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण में जनभागीदारी जरुरी, एसडीएम सुरेन्द्रपाल सिंह

Khoji NCR
2021-12-13 14:08:26

तावडू, 13 दिसम्बर (दिनेश कुमार): शहर के बाईपास पर स्थित खंड विकास एंव पंचायत अधिकारी कार्यालय में सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 1 बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्यअतिथि के रूप में एस

ीएम सुरेन्द्रपाल ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण की टीम गांवों में विजिट कर गांव में जाकर सार्वजनिक स्थानों जैसे सरकारी स्कूल, प्राईवेट स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, एएनएम सेंटर, मंदिर, मस्जिद, धर्मशाला, हास्पीटल आदि में सफाई कराते हैं। महिलाओं को स्वच्छता प्रबंधन पर जानकारी ग्रामीण दी जाती है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक गोविन्द राम प्रजापति ने बताया कि गांव में गोबर तथा ठोस कचरे के निपटान हेतु कम्पोस्ट पिट के बारे में जानकारी दी। गांव में कूड़ा कचरा, गंदगी नहीं हो। वीरेंद्र सिंह खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी तावडू ने बताया कि गांव में शौचालय भी साफ सुथरे होने चाहिए, ताकि बीमारियों की रोकथाम हो सके। उन्होनें स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का आहवान किया। इस अवसर पर रामसिंह एसईपीओ, मौ० आरिफ खंड समन्वयक, सुनील सफाई कर्मचारियों के प्रधान, अर्जुन सहित सरपंच, सक्षमयुवा व सफाई कर्मचारियों सहित सैकड़ों महिला पुरुषों ने भाग लिया।

Comments


Upcoming News