पावसर गाँव में हुआ 100 प्रतिशत वैक्सिनेटिड-सीएमओ

Khoji NCR
2021-12-13 13:57:39

हथीन/माथुर : सिविल सर्जन डॉ ब्रह्मदीप ने स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रसाशन का धन्यवाद करते हुए बताया कि सीएचसी हथीन के अंदर आने वाले पावसर गाँव में स्वास्थ्य विभाग व अन्य सामाजिक संगठनों के अथक

प्रयास से 100 प्रतिशत वैक्सिनेटिड हो गया है। सिविल सर्जन डॉ ब्रह्मदीप ने स्वास्थ्य विभाग कीं पूरी टीम, जिला प्रशासन, पावसर गांव के सरपंच, पंचो और वहां के लीडर्स का इस कार्य में आपसी सहयोग देने के लिए तह दिल से धन्यवाद किया। पावसर के सरपंच ने लेटर जारी करते हुए कहा हमें गर्व है कि हमारा गांव स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं की मेहनत से पलवल जिले में 100 प्रतिशत वैक्सिनेटिड हुआ है। डॉ ब्रह्म दीप ने कहा कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण एक मजबूत उपाय है। उन्होंने कहा हम हर वक़्त सवास्थ्य विभाग के साथ मिल कर कोरोना से लड़ाई में प्रशासन के साथ कांधे से कांधा मिला कर मेहनत करते रहेंगे और लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करते रहेंगे। डॉ ब्रह्म दीप ने कहा पावसर, रूपनगर नाटोली, आली ब्राह्मण में हमें लोगों का खूब सहयोग मिला है, जिस से हम ये वैक्सिनेशन में कामयाबी हासिल कर पाए हैं। मौलाना मुबारक पावसर मेव ने कहा कि प्रशासन के अथक प्रयासों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की लगन से ये काम आसान हो गया है । उन्होंने कहा हम उम्मीद करते हैं कि लोगों में अब जागरूकता अभाव नहीं रहेगा और लोग दूसरी डोज़ जल्द लगवाएंगे और प्रशासन का साथ देंगे ।

Comments


Upcoming News