नारनौल 13 दिसंबर। गीता एक ऐसा ग्रंथ है जिसमें जीवन की रोजमर्रा की हर प्रकार की समस्या का समाधान है। यह एक जीवन पद्धति है। सरकार का मकसद है कि हमारी इस सांस्कृतिक धरोहर का संदेश घर-घर तक पहुंचे।
ह बात उपायुक्त अजय कुमार ने आज सभागार भवन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2021 के जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही। डीसी ने कहा कि गीता में निहित निष्काम कर्म के संदेश से प्रेरित होकर हमें कर्म करना चाहिए। इसमें आध्यात्मिकता का सार है। आजकल आपाधापी के इस दौर में हर नागरिक के जीवन में तनाव है। इस तनाव को दूर करने का रहस्य गीता में छिपा हुआ है। उपायुक्त ने कहा कि सरकार गीता महोत्सव के साथ-साथ आजादी का अमृत महोत्सव भी मना रही है। अगर हम बात अपने स्वतंत्रता सेनानियों की करें तो हमारे पूर्वज स्वतंत्रता सेनानी भी गीता से प्रेरणा लेते थे। यही कारण था कि उनके मन में कभी बंद नहीं रहा उनका लक्ष्य निश्चित था। उन्होंने कहा कि गीता में दिए गए संदेश को हमें अपने जीवन में धारण करना चाहिए। अगर हम इसमें दिए गए संदेश के अनुसार जीवन जिएंगे तो निश्चित रूप से हमारा जीवन सुखमय रहेगा। उन्होंने कहा कि इस को भव्य रूप देने के लिए स्कूली बच्चों की पेंटिंग आदि प्रतियोगिताएं करवाई जाती हैं। इस कार्यक्रम में प्रदर्शनी, सेमिनार, हवन यज्ञ, दीपदान, शोभायात्रा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समावेश किया गया है। आज के सेमिनार में प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय की तरफ से बहन अंजू दीदी व श्री कृष्ण सेवा समिति से शिव हरि यादव ने अपने व्याख्यान दिए। दूसरे दिन भी बच्चों ने सभागार भवन में लगाए गए मिकी माउस झूले का दिन भर आनंद उठाया। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग ढालिया, नगराधीश अमित कुमार, व्यापार मंडल से बजरंग अग्रवाल के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित कैंप में 75 लोगों की स्वास्थ्य जांच व 30 लोगों का कोविड-19 टीकाकरण किया नारनौल। उपायुक्त अजय कुमार ने लघु सचिवालय के नजदीक सभागार भवन में चल रहे तीन दिवसीय गीता महोत्सव के दूसरे दिन आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के आयुष्मान कार्ड बनाने, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से संबंधित प्रदर्शनी, कोविड टीकाकरण, मधुमेह, उच्च रक्तचाप व वजन स्वास्थ्य जांच शिविर का अवलोकन किया व आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी के दौरान 75 लोगों ने स्वास्थ्य जांच व 30 लोगों ने कोविड टीकाकरण करवाया। नोडल अधिकारी एनटीसीपी डा. दिनेश ने तंबाकू व तंबाकू से बने प्रदार्थ का सेवन ना करने का आग्रह किया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एनसीडी एवं प्रदर्शनी नोडल अधिकारी डा. पवन यादव, एनटीसीपी नोडल अधिकारी डा. दिनेश, जिला सूचना प्रबंधक उमेश सैनी, बीईई जितेन्द्र चहल, डीईओ दिनेश सैनी, स्टाफ नर्स संदीप यादव कपिल, रमन, एमपीएचडब्ल्यू कमलेश कुमार, नवीन कुमार सहायक, राजेश कुमार, मंजीत आयुष्मान मित्र, हर्ष सक्षम युवा, मनोज सक्षम युवा स्वास्थ्य विभाग की प्रदर्शनी में मौजूद रहे
Comments