केडीएम क्रिकेट एकेडमी ने 92 रन बनाकर राघव क्रिकेट एकेडमी गुरुग्राम को किया पराजित

Khoji NCR
2021-12-13 13:54:16

सोहना बाबू सिंगला आज के युग में युवाओं को क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का क्रेज इस प्रकार बढ़ गया है कि क्रिकेट टूर्नामेंट से बढ़कर और कुछ दिखाई नहीं देता सोहना के खेल स्टेडियम में केडी

एम क्रिकेट एकेडमी और राघव क्रिकेट एकेडमी गुरुग्राम के बीच मैच खेला गया जिसमें केडीएम क्रिकेट एकेडमी टीम ने 5 विकेट लेकर 92 रन बनाकर राघव क्रिकेट एकेडमी गुरुराम को 5 विकेट 1 रन से पराजित करके परचम लहराया क्रिकेट टूर्नामेंट मैच से पूर्व भारत देश के पहले सीडी बिपिन रावत को उनके निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर भगवान के प्रति श्रद्धांजलि देते हुए याद किया क्रिकेट कोच के प्रधान टेकचंद बंसल ने बताया कि दोनों टीम के बीच खेले गए क्रिकेट टूर्नामेंट में 25 ओवर मैच में राघव क्रिकेट एकेडमी गुरुग्राम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करके 91 रण में ढेर हो गए केडीएम क्रिकेट एकेडमी टीम ने 22 ओवर 5 गेंदों पर 92 रन बनाकर मैच को अपने पक्ष में करके कामयाबी हासिल की केडीएम टीम ने क्रिकेट टूर्नामेंट खिलाड़ी सक्षम भल्ला ने 35 रन बनाए तथा 12 वर्ष के बच्चे खुशाल सैनी ने 24 रन बनाएं जबकि मैच की विशेषता को देखते हुए कप्तान प्रथम सिंगला सचिन सैनी खुशाल सैनी काव्या शर्मा अमन ने बोलिंग करते हुए दो-दो विकेट झपट कर राघव क्रिकेट अकैडमी गुरुग्राम को निराशा दिलाने का काम किया क्रिकेट कोच प्रधान टेक चंद बंसल व्यापार मंडल रजिस्टर्ड प्रधान अशोक गर्ग वरिष्ठ उप प्रधान ताराचंद गर्ग सलाहकार आनंद गर्ग नवीन गोयल कमल बंसल अमित गर्ग नवीन गर्ग एडवोकेट क्रिकेट प्रेमी खिलाड़ी सरदार प्रीतम सिंह अनिल सैनी आदि गणमान्य लोगों ने स्थानीय प्रशासन अधिकारी एसडीएम जितेंद्र कुमार गर्ग चेयरमैन खेल स्टेडियम समिति सोहना से गुहार लगाते हुए स्टेडियम क्रिकेट टूर्नामेंट खिलाड़ियों के लिए विकेट की सीमेंटेड पिच बनाई जाने की मांग की है जिससे कि स्टेडियम में खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को समय-समय पर प्रैक्टिस कर के प्रदेश में होने वाले खेलों में भाग लेने का मौका मिल सके और जो खिलाड़ी जिला गुरुग्राम में खेलों के लिए प्रैक्टिस करने के लिए जाते हैं सोहना खेल स्टेडियम में सभी प्रकार की मिलने वाली खिलाड़ियों को सुविधा उपलब्ध होने पर उन्हें गुरुग्राम में जाने के लिए छुटकारा मिल सके

Comments


Upcoming News