संगेल गांव में लगा कैंप, 42 लोगों को कोविड-19 का टीका भी लगाया सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर ----------- नूंह। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) की सीएसआर पहल के तहत बिस्नौली सर्वोदय ग्रामोद्योग से
ा संस्थान (बीएसजीएसएस) के द्वारा गांव संगेल निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। अनंत अस्पताल गुडग़ांव के तकनीकी सहयोग से इस नेत्र शिविर में लोगों की आंखों की जांच की गई। साथ ही आंखों की देखभाल बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया गया। शिविर में पहुंचे मुख्यातिथि नूंह सीएचसी के एसएमओ डॉ गोबिंद शरण और गांव के सरपंच राजेंद्र सिंह की देखरेख में 117 लोगों की आंखों की जांच की गई। जांच के दौरान 10 लोगों को मोतियाबिंद से ग्रस्त पाया गया। जिसके बारे में डॉक्टरों द्वारा सर्जरी आदि के बारे में विशेष परामर्श दिया गया। इसके अलावा 10 साल से कम उम्र के बच्चों को शिविर में मुफ्त चश्मा भी मुहैया कराया गया। बीएसजीएसएस के निदेशक एवं संचालन अनूप कुमार ने कहा कि लोगों को व्यापक बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से सांगली गांव में सुसज्जित जन आरोग्यम केंद्र अप्रैल 2021 में शुरू किया गया था। इनमें मुफ्त दवाओं के साथ नियमित ओपीडी, प्रयोगशाला परीक्षण, रेफरल सेवाएं, समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर और पोषण प्रदर्शन सहित जागरूकता कार्यक्रम शामिल हैं। अप्रैल 2021 और नवंबर 2021 के बीच इस आउटरीच कार्यक्रम ने सभी आयु वर्ग के 8462 से अधिक लोगों को कवर किया। जिसकी सराहना जिला प्रशासन और नीति आयोग ने की। अनंत अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुभाष राणा व उनकी टीम ने दृष्टि और मोतियाबिंद मूल्यांकन पर ध्यान केंद्रित करते हुए इस शिविर का संचालन करने में मदद की। वहीं नेत्र शिविर के साथ बीएसजीएसएस ने जिला अधिकारियों द्वारा कोविड -19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान की भी सुविधा प्रदान की। नेत्र जांच शिविर के दौरान 42 लोगों का टीकाकरण भी किया गया।
Comments