बाजार में वाहन पार्किंग की सूविधा ना होने के कारण दुकानदार व ग्राहक परेशान

Khoji NCR
2020-12-21 11:30:06

होडल, 21 दिसंबर, डोरीलाल गोला होडल गढिया बाजार के आसपास पार्किंग की सूविधा ना होने के कारण यहां स्थित दुकानदार व ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पडता है। पार्किंग सूविधा ना होने के क

रण दुकानदार व ग्राहक खाली जगह देखकर अपने दोपहिया व चौपहिया वाहनों को रामभरोसे खडा कर जाते हैं। बाजार में कई बार दोपहिया वाहन चोरी की वारदातें भी हो चुकी है, लेकिन फिर भी नगर परिषद प्रशासन दुकानदारों व ग्राहकों के लिए बाजार के आसपास पार्किंग की व्यवस्था नहीं करता। बाजार के आसपास वाहन पार्किंग की व्यवस्था ना होने के कारण कई बार बाजार में लगने वाले जाम में से पैदन निकलना भी दुर्लभ हो जाता है। नगर परिषद अधिकारियों की इस ओर अनदेखी के चलते बाजार के दुकानदारों व ग्राहकों में अधिकारियों के प्रति रोष व्याप्त है। होडल गढिया बाजार, गांधी चौक, सर्राफा मार्केट, मैन बाजार व पुरानी अनाज मंडी के आसपास वाहन पार्किंग की कोई सूविधा ना होने के कारण बाजार के दुकानदारों व बाजार में वाहन लेकर खरीददारी के लिए आने वाले ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पडता है। गई दुकानदार तो अपनी दुकानों के आगे अपने दोपहिया वाहन को खडा कर लेते हैं जिसके कारण बाजार में से पैदल निकलने वालों को निकलना मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा ग्राहक अपने वाहनों को जहां खली जगह मिले वहीं खडा करके बाजार में खरीददारी करने के लिए चले जाते हैं। बाजार के दुकानदार सोनू जैन, योगेश, सुनील कुमार, ओमप्रकाश, राजू, संजय के अलावा अन्य दुकानदारों का कहना है कि नगर परिषद प्रशासन ने बाजार के दुकानदारों व ग्राहकों के वाहनों की पार्किंग के लिए आसपास कोई इंतजाम नहीं किए हैं जिसके कारण दुकानदार व ग्राहक खाली जगह मिलने पर अपने वाहनों को रामभरोसे वहीं पर खडा कर जाते हैं जिसके कारण परेशानी वहां से निकलने वाले लोगों को उठानी पडती है। उन्होंने कहा कि वाहनों के खाली जगहों पर खडा करने को लेकर कई बार तो ग्राहक व दुकानदारों के बीच झगडा भी हो जाता है। दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर परिषद के अधिकारियों से बाजार के आसपास वाहन पार्किंग की मांग की है, लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रैंगती। इस मामले नगर परिषद चेयरपर्सन आशारानी तायल का कहना है कि बाजार के आसपास पार्किंग के लिए जगह उपलब्ध ना होने के कारण दुकानदारों व ग्राहकों को परेशानी उठानी पड रही है। उन्होंगे कहा कि आगामी बैठक में यह मुददा उठाकर पार्किंग के कोई ना कोई इंतजाम किए जाएंगे।

Comments


Upcoming News