अन्नदाताओं ने रक्तदान कर किया महादान

Khoji NCR
2021-12-13 13:44:14

हथीन/माथुर : अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के अवसर पर पलवल डोनर्स क्लब ने जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से गाँव सदरपुर में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का संयोजन पलव

डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल और युवा किसान पुत्र ब्रिजेश तेवतिया ने किया। शिविर का शुभारम्भ सरपंच सतवीर, प्रहलाद चेयरमैन, बंशीलाल ठेकेदार, श्याम सिंह नम्बरदार, राम प्रसाद मेम्बर, सुभाष, प्रेम राज आदि ने रक्तदान करके किया। सरपंच सतवीर ने संस्था द्वारा मानव सेवा व समाज कल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि रक्तदान जनहित व राष्ट्रहित में है। आपातकाल में रक्तदान के साथ प्लेटलेटस दान करने के लिए भी सभी स्वस्थ्य युवकों को आगे आना चाहिए। रक्तदान वक्त की जरूरत है, हम सभी को रक्तदान करना चाहिए । रक्तदान शिविर के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल और ब्रिजेश तेवतिया ने कहा कि कमाए हुए धन को दान करने में तो एक बार इंसान संकोच कर सकता है, लेकिन रक्तदान, नेत्रदान, अंगदान करने के लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आना चाहिए। शिविर में 26 अन्नदाताओं ने रक्तदान किया। जिसमें एक महिला सहित 10 रक्तदाताओ ने पहली बार रक्तदान किया । शिविर के आयोजन में अल्पना मित्तल,नेपाल,पुजा, रिंकु, रामेश्वर, अर्जुन, नवीन, जितेन्द्र, जयपाल, योगेश, वीरेन्द्र, समय सिंह, खेमचंद, सतेन्द्र, खिलौनी, रोहित

Comments


Upcoming News