नूह जिले के फिरोजपुर नमक गांव में जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश गोरैया वह गांव के सरपंच हनीफ खांन मस्जिद के इमाम इत्यादि होने की लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील।

Khoji NCR
2021-12-13 13:42:13

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह नूह जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य लगातार जारी है जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के समेत तमाम अधिकारी कर्मचारी गण कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज की लगातार म

वात के लोगों से अपील करते नजर आ रहे हैं। नूह जिले के गांव फिरोजपुर नमक में ग्राम पंचायत के सरपंच हनीफ खांन मौलवी शौकत, वह जिला शिक्षा अधिकारी नूह सुरेश गौरैया की मौजूदगी में ग्राम पंचायत फिरोजपुर नमक में मस्जिदों में ऐलान करा कर कोरोना का टीका लगवाने के बारे में लोगों से अपील की गई वही पत्रकारों से खास बातचीत करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश गोरैया ने बताया वैक्सीनेशन ही कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचाव का एकमात्र उपाय है। उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर अपनी अपने परिवार की सुरक्षा चाहते हैं तो वैक्सीनेशन जरूर कराएं। इस अवसर पर ग्राम पंचायत फिरोजपुर नमक में मौलवी शौकत के मदरसे में वैक्सीन लगाई जा रही है सरपंच हनीफ खांन जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश गौरैया सहित मस्जिदों के इमाम शामिल रहे।

Comments


Upcoming News