हथीन / माथुर : भाजपा विधायक प्रवीण डागर द्वारा गत वर्ष हथीन में प्रगति रैली में मुख्यमंत्री ने मार्केट बोर्ड की 4 सड़कों के लिए 4 करोड रुपए मंजूर किए थे, जिनके निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शुभ
रंभ किया गया। इनमें कानोली से मंडकोला 2.24 किलोमीटर लागत 85. 41 लाख रुपए, रीबड से पोंडरी 2.56 किलोमीटर लागत 1 करोड 9 लाख रूपए, मंडनका से जनाचोली 2.16 किलोमीटर लागत 83. 45 लाख रूपए , लखनाका से हुरिथल 2 .42 किलो मीटर 89.15 रूपए लागत से बनकर तैयार होंगी। इस अवसर पर विधायक हथीन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह चारों सड़कें 8 गांवों के खेतों से गुजरती हैं किसानों के लिए अपनी फसल कटाई, बिजाई व मंडी तक ले जाने में आगे कोई समस्या नहीं होगी। पक्की सड़क निर्माण उपरांत किसान का समय बचेगा । विधायक डागर ने कहा हथीन का इन सड़कों के निर्माण के बाद आधारभूत विकास नजर आएगा। हथीन क्षेत्र को मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने 10 पीडब्ल्यूडी व 4 मार्केट बोर्ड की सड़के जो कि लगभग 25 करोड़ रुपए की राशि से बनकर तैयार हो रही हैं की सौगात दी है जो मैं इस अवसर पर अपने शीर्ष नेताओं का अपने इलाके के किसानों की तरफ से आभार व्यक्त करता हूं और आपको भरोसा दिलाता हूं पूरे 5 वर्ष विकास की गंगा हथीन क्षेत्र में ऐसे ही बहती रहेगी और हथीन को हरियाणा के अन्य क्षेत्रों की तरह शीर्ष पर रखा जाएगा पिछड़ापन का जो तमगा पिछली सरकारों ने इस क्षेत्र पर लगाया है उसको मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से इस कार्यकाल में खत्म कर दूंगा। हथीन से गुजरने वाला मुंबई एक्सप्रेस वे हमारे क्षेत्र की लोगों को औद्योगिक दृष्टि से नए अवसर प्रदान करेगा हथीन का औद्योगिक व आधारभूत विकास कराया जाएगा। हथीन बाईपास का निर्माण कार्य का भी जल्दी ही शुभारंभ किया जाएगा। आने वाले समय में हथीन विधानसभा क्षेत्र का नाम प्रदेश के अ अग्रणी क्षेत्रों में लिया जाएगा। इस अवसर पर विधायक के साथ जाकिर पूर्व सरपंच लखनाका, अनीश लखनाका, रमेश, हिम्मत पूर्व सरपंच हुडीथल, कालू, नरेंद्र सरपंच का कनॉली, श्यामवीर पूर्व सरपंच, बच्चू , सुबे काणोली, नरवीर पूर्व सरपंच, सहीराम पार्षद रीबड, छिद्दा मेंबर, वीरेन्द्र सरपंच पोंडरी, तुल्ला सरपंच मंडनाका, भूरा पहलवान रीबड़, नरेंद्र मडंकोला मार्केट बोर्ड के अधिकारी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Comments