मेवात के तीनों विधायकों ने राज्यपाल से गुडग़ाव

Khoji NCR
2021-12-06 11:22:09

नमाज़ मामले में दखल देने की मांग की खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह हरियाणा राज्यपाल माननीय बंडारू दत्तात्रेय के मेवात आगमन पर ज़िले के नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद, पुनहाना विधायक चौधरी मोहम

मद इलियास और फिरोज़पुर झिरका विधायक चौधरी मामन खान ने महामहिम राज्यपाल को गुड़गांव शहर में जुमा नमाज में डाले जा रहे व्याधान के बारे में पत्र सौंपा है और मांग की है कि राज्यपाल मामले में दख़ल देकर नमाज़ अदा करने वाले लोगों के संवैधानिक व लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा करें। नूंह विधायक व सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि राज्यपाल पहली बार शहीदों व देशभक्तों की सरजमीं मेवात पर तशरीफ़ लाए हैं, जिसका मेवात आभार व स्वागत करती है। आफताब अहमद ने बताया कि जिले के तीनों विधायकों ने महामहिम राज्यपाल का ध्यान गुड़गांव शहर में शुक्रवार को होने वाली जुमा नमाज़ में डाले जा रहे व्याधान की और आकर्षित किया है। इस मामले से प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर व डीजीपी श्री पीके अग्रवाल आईपीएस को भी आफताब अहमद ने अवगत कराया है, लेकिन अभी उपयुक्त आवश्यक कदम उठाए नहीं गए हैं। पत्र में कहा है कि हर शुक्रवार को मुस्लिम समाज दोपहर एक बजे से दो के बीच जुम्मा की नमाज़ अदा करते हैं। खासकर शहरों में और विशेषकर गुड़गांव में देखा गया है कि शरारती तत्व इस नमाज के दौरान व्याधान डालने की कोशिश करते रहते हैं, जो सरासर गलत है और नाकाबिले बर्दाश्त है। बीते शुक्रवार तो शरारती तत्वों ने हाथ लगाकर नमाजियों को परेशान किया जो संवैधानिक व लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। प्रशासन द्वारा चिंहित जगहों पर शरारती तत्वों द्वारा जुमा नमाज में खलल प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

Comments


Upcoming News