हथीन/माथुर : एमवीजी ग्रुप ने गांव मलाई में एक मीटिंग का आयोजन किया। मीटिंग में एमवीजी के मा. लियाकत अली, ज़ोनल हैड मोहम्मद रफीक, कोर्डिनेटर हारून छिरकलौत ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में एम
ीजी के एजेंडा में शामिल शिक्षा, गाइडेंस और काउंसलिंग, स्वास्थ्य, कब्रिस्तानों/श्मशानों की सफाई, बिजली, जनस्वास्थ्य, कोरोना टीकाकरण, राशन वितरण प्रणाली आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा-परिचर्चा हुई। इस मौके पर सर्वसम्मति से हसीन अहमद को विलेज हैड व कासम अली को वाइस विलेज हैड चुना। एमवीजी के कोर्डिनेटर हारून छिरकलौत ने बताया कि उम्मीद है कि मलाई गांव कि यह एमवीजी टीम गांव और इलाके के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। बैठक में डा. इरशाद, रसीद अहमद, मा. रहीमुद्दीन, मौलवी तारिक हुसैन, नजर मोहम्मद, डा. अहसान अली, हसन मोहम्मद, मुबारिक अली, स्वालेह एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
Comments