हथीन/माथुर : प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के चलते हथीन का बस अडडा अब पशुओं के लिए चारागाह बनने लगा है। स्क्रीन पर आप स्पष्ट देख सकते हैं कि बस अडडा परिसर में आपको एक भी यात्री नहीं
दिखाई देगा, बल्कि भारी संख्या में गौवंश अपने चारे की तलाश में घूम रहा है। इस बस अडडे को बने हुए लगभग डेढ दशक होने जा रहा है। लेकिन आज तक बस अडडा से बसों का संचालन नहीं हुआ है। संचालन तो दूर की बात बल्कि यहां पर विभाग के किसी कर्मचारी की भी तैनाती नहीं की गई है। दैनिक यात्री एवं अन्य सवारियां बस अडडा के बाहर आईटीआई के सामने बसों में उतरती और चढती हैं। चाहे सर्दी का मौसम हो अथवा गर्मी का या बरसात का। सवारियों को खुले आसमान के नीचे आईटीआई के सामने बसों का इंतजार करना पडता है। अनेक बार विधायक और यहां तक की तत्कालिन परिवहन मंत्री आफताब इस बस अडडा से बसों का चलाने का आश्वासन दे चुके हैं लेकिन आज तक बसों का संचालन नहीं हो पाया। लोगों की सरकार से मांग है कि हथीन बस अडडा से बसों का संचालन कराया जाए, ताकि सवारियों को परेशानी का सामना न करना पडे।
Comments