किराए के लालच में अवैध रूप से रह रहे हथीन की हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में लोग, प्रशासन बना मूकदर्शक

Khoji NCR
2021-12-06 10:46:32

हथीन/माथुर : हथीन बस अडडा के निकट हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में लगभग एक दर्जन परिवार किराए के लालच में अवैध रूप से रह रहे हैं। जबकि कालॉनी को पीडब्लयूडी विभाग ने लगभग 10-12 साल पहले कंडम घोषित कर दिया

ा। वर्ष 1980 में एमडीए द्वारा बनाई गई उक्त कॉलोनी पूरी तरह जर्जर अवस्था मे है। अनेक कमरों की छतों के लैंटर गिर चुके हैं। तो अनेक कमरों के लैंटरों के सरिया दिखाई दे रहे हैं। कभी भी कोई बडा हादसा हो सकता है। लेकिन इस कॉलोनी में कुछ लोग अवैध रूप से रह रहे हैं। जिन्हें अपनी और अपने परिवार की जान की नहीं बल्कि पैसे की चिंता है। आश्चर्य की बात तो यह है कि कई कमरों में पटवारियों ने भी अवैध रूप से अपने ऑफिस बनाए हुए हैं। जहां पर प्रतिदिन काफी लोगों का आवागमन रहता है। अनेक कमरों में बिजली भी खुलेआम चोरी से जलाई जा रही है। जबकि कॉलोनी के बराबर में ही बिजली बोर्ड का कार्यालय है। इतना सब कुछ होने के बावजूद भी प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है, शायद प्रशासन को किसी बडे हादसे का इंतजार है। इलाके के लोगों की मांग है कि उक्त जर्जर कॉलोनी को गिराकर नए सिरे से निर्माण कराया जाए और इसमें अवैध रूप से रह रहे लोगों से कमरे खाली कराएं जाएं ताकि जनहानि होने से बच सके।

Comments


Upcoming News