गौ रक्षक दल और पुलिस के संयुक्त अभियान मैं 25 गोधन को गौ तस्करों से मुक्त कराया।

Khoji NCR
2021-12-06 10:40:03

बंद बॉडी कंटेनर से 25 गोधन बरामद,5 गौ तस्करों पर मुकदमा दर्ज। चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका: जिला पुलिस कप्तान लगातार इलाके में गौ तस्करी और गोवध पर लगाम लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं लेकिन

गौ तस्कर और गोवध करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर गौ रक्षक दल और पुलिस के संयुक्त अभियान में एक बंद बॉडी कंटेनर से 25 गोधन को तस्करों से मुक्त कराया जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर गौ तस्कर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने इस मामले में 5 गौ तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी देते हुए जिला संयोजक बजरंग दल मनु मानेसर ने बताया कि गत रात्रि गौ रक्षक दल के सदस्यों को मुखबिर से सूचना मिली कि मुंडाका बॉर्डर से एक बंद बॉडी कंटेनर गोधन को भरकर गो वध करने के लिए ले जा रहा है । जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई । पुलिस को साथ लेकर मौके पर खड़े बजरंग दल के और गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने बॉर्डर पर कंटेनर को रुकने का इशारा किया लेकिन कंटेनर चालक नाके को पारकर शहर की ओर भागने लगा। पुलिस और गौ रक्षक दल के सदस्यों ने पीछा किया । शहर के अंबेडकर चौक पर एक दस टायरा ट्रक ने उनका रास्ता रोकने का प्रयास किया लेकिन मुस्तैद पुलिस के जवानों और गौ रक्षक दल के सदस्यों ने बीमा गांव तक उसका पीछा किया। जहाँ अंधेरे का फायदा उठाकर कंटेनर का चालक और गौ तस्कर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने मौके से कंटेनर को बरामद कर 25 गोधन को मुक्त कराया । जिन्हें स्थानीय गौशाला में छुड़वा दिया गया। पुलिस गौ तस्करों पर लगाम लगाने का हर संभव प्रयास कर रही है। इसी क्रम में पुलिस ने जाहिद पुत्र आमीन, शौकत ना मालूम, साजिद पुत्र आमीन, जाहिद पुत्र वहीद, निवासी अडबर के अलावा शहीद पुत्र साहबु 5 गौ तस्करों पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है । जल्दी सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Comments


Upcoming News