खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह 07/10/21 ग्राम पृथला जिला पलवल के पास एक मंद बुद्धि व्यक्ति जिसका अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट हो गया जिसको किसी ने सरकारी अस्पताल में एडमिट करा दिया और वहां से उसे मेडिक
कॉलेज नलहर नूह के लिए रेफर कर दिया जिसका बाया पैर टूटा हुआ था और शरीर पर कई घाव नलहड़ मेडिकल कॉलेज में कार्यरत प्रेमचंद लैब टेक्नीशियन जो एक समाज सेवी भी हैं और बेसहारा लावारिसो का इलाज करवाकर उनके परिजनों से मिलाते हैं यह लावारिश अपना नाम संदीप कुमार शुक्ला बता रहा था यह परिवार के साथ किराए के मकान में फरीदावाद में रहते हैं इस मरीज के लिए उन्होंने एएचटीयू फरीदाबाद में एएसआई अमर सिंह जी से संपर्क किया मंदबुद्धि होने के कारण यह अपना पता ठीक ढंग से नहीं बता पा रहा था बार बार काउंसलिंग करने के बाद भी इसके घर का पता नहीं लग पाया नलहड मेडिकल कॉलेज नूह में यह पिछले 2 महीने से एडमिट था आखिरकार AHTU फरीदाबाद की टीम ने इनके घर का पता लगा लिया आज उनके परिवार के कई सदस्य आए अपने भाई की ऐसी हालत देखकर उनकी आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने प्रेमचंद जी और AHTU टीम फरीदाबाद का बहुत-बहुत धन्यवाद किया जिनकी वजह से उनका भाई मिल गया
Comments