सुभाष कोहली। कालका/पिंजौर। गांव ढालोवाल समीप अमरावती एन्क्लेव में 64 गरीब परिवारों को सेवा भारती पंचकूला की ओर से कम्बल वितरित किए गए। ये सभी बहुत गरीब परिवार हैं। इस अवसर पर सुरेंद्र जैन, उध
गपति ने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। सेवा भारती पूरे देश सेवा, शिक्षा व संस्कार पर आधारित सेवा कार्य करती रहती है। यह कार्यक्रम सरपंच भीम सेन के सहयोग से पूर्ण हुआ। सेवा भारती पिंजौर के संयोजक रामकुमार रोहिल्ला के मार्गदर्शन में महिला कार्यकर्त्ता अनिता गर्ग तथा अमरावती एन्क्लेव और कई गणमान्य सेवाभावी सज्जनवृन्द तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक के जिला संघचालक बिग्रेडियर बेअंत परमार का आशीर्वाद भी मिला। इस मौके पर खण्ड कार्यवाह संदीप कुमार भी उपस्थित रहे। रामकुमार रोहिल्ला ने रामायण सम्बन्धित कुछ रोचक लेकिन सरल प्रश्न पूछे, सही उत्तर देने वालों को सम्मानित भी किया गया। कुछ बालिकाओं को कापियां भी वितरित की गई। उन्होंने बताया कि सेवा भारती का शिक्षा, स्वास्थ्य तथा स्वावलम्बन के साथ-साथ हिन्दू समाज में जाति भेद को मिटाना सबसे बड़ा उद्देश्य है। जिला सचिव नरेश गोयल ने सेवा भारती की ओर से सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
Comments