एवीटी स्टाफ ने दो गऊ तस्करों को किया गिरफ्तार

Khoji NCR
2021-12-05 11:17:32

आरोपियों के ट्रक से 25 गौधन हुआ था बरामद, दोनों आरोपियों को पेश अदालत कर किया जेल की सलाखों के पीछे हथीन/माथुर : एवीटी स्टाफ इंचार्ज निरीक्षक अब्बास खान ने बताया कि राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अ

ीक्षक पलवल के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में उनका स्टाफ गौ तस्करी पर अंकुश लगाने में लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि गऊ तस्करी के मामले में फरार दो आरोपी हथीन क्षेत्र में मौजूद है, जोकि कहीं बाहर जाने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही टीम एएसआई उपदेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपियों को काबू कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अरसद पुत्र दीना व लुकमान पुत्र फजरुदीन निवासी सतपुतियाका (मेवात) बताया। आरोपी अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर ट्रक में नोएडा की तरफ से गौधन को तस्करी के लिए लेकर केजीपी के रास्ते मेवात की तरफ आ रहे थे। केएमपी रजोलका पुल के पास गौरक्षक दल की टीम ने आरोपियों को घेर लिया था। जिस समय आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फायरिंग करते हुए अपने साथियों सहित ट्रक को मौके पर छोडक़र फरार हो गए थे। ट्रक से 25 गौधन को बरामद किया गया था। जिस संबध में सदर थाना पुलिस द्वारा पलवल के राम नगर निवासी गौरक्षक दल के सदस्य सोनू की शिकायत पर गत 13 अक्तूबर को मामला दर्ज किया गया था। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को रविवार को अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने आरोपियों को बंद कर आगार के सादर आदेश फरमाए।आरोपियों के फरार साथियों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

Comments


Upcoming News