2 दिन के लिए लगभग 818 लाभार्थियों को निमंत्रित किया नारनौल अटेली एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव)÷ मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अटेली में 6 और 7 दिसंबर को लगने वाले दो दिवसीय
ंत्योदय मेले के स्थान में बदलाव किया गया है। यह अंत्योदय मेला बीडीपीओ कार्यालय की बजाय राजकीय महिला कालेज अटेली में लगाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि इस मेले के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस मेले में लगभग 818 लाभार्थियों को ग्राम सचिवों की ओर से फोन के माध्यम से बुलाया गया है। इसके अलावा मुख्यालय स्तर से भी एसएमएस के जरिए इन लाभार्थियों को इन मेलों में बुलाया गया है। डीसी ने बताया कि राजकीय महिला कॉलेज अटेली में लगने वाले इस मेले में उसी प्रकार से वेलकम, काउंसलिंग और फीडबैक डेस्क स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा 18 विभागों के स्टाल लगाए जाएंगे। इनके माध्यम से इन गरीब परिवारों को सरकार की किसी ने किसी एक योजना के साथ जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि मौके पर विभिन्न बैंकों के प्रबंधक रहेंगे जो लाभार्थियों को अपना काम शुरू करने के लिए ऋण के लिए आवेदन करवाएंगे। डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत राज्य सरकार का लक्ष्य है कि इन बेहद गरीब लोगों की परिवार की आय 1.80 लाख रुपए तक सुनिश्चित की जाए। इसी कड़ी में इन मेलों का आयोजन किया जा रहा है इन मेलों में केवल अंत्योदय परिवारों को ही बुलाया जा रहा है। मौके पर न केवल काउंसलिंग टीमों द्वारा इनका जानकारी दी जा रही है बल्कि इनके कागजात पूरा करवाने के लिए भी अधिकारी अपना स्तर तक प्रयास कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ एसडीम मनोज कुमार ने आज राजकीय महिला कॉलेज अटेली में अंतोदय मेले की तैयारियों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा व बीडीपीओ संदीप के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
Comments