कोरोना महामारी के ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते प्रभाव के मध्यनजर जिला पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Khoji NCR
2021-12-05 09:37:49

महामारी अलर्ट–सुरक्षित हरियाणा अभियान के तहत फेस मास्क अनिवार्य, कोविड-19 SOP नियमों की अवहेलना करने पर भुगतना होगा चालान-एसएसपी हथीन/माथुर : पुलिस प्रवक्ता संजय कादयान से प्राप्त जानकारी के

नुसार राज्य सरकार के निर्देशों की अनुपालना में कोरोना महामारी के ओमिक्रोन वैरिएंट बढ़ते प्रभाव के प्रति सजग पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल के आदेशानुसार जिला पुलिस द्वारा महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत विशेष अभियान चलाया गया है। साथ ही सार्वजनिक स्थानो पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने कहा है कि इस दौरान भीड़-भाड़ वाले स्थानो पर जिला पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर आम जनता को फेस मास्क व सामाजिक दूरी रखने बारे कोविड -19 के निर्देशो की पालना सख्ती से करवाई जायेगी। कोरोना महामारी के ओमिकोर्न वैरिएंट के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला पुलिस की टीमें नागरिक कों निर्धारित तरीके से फेस मास्क पहनने के प्रति जागरूक करेगी और जो भी नागरिक राज्य सरकार के फेस मास्क पहनने संबंधित निर्देशो को अवहेलना करता पाया जाएगा या किसी ने निर्धारित तरीके से मास्क नही पहना उसका मास्क संबंधित चालान किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने सभी पर्यवेक्षण अधिकारी, थाना प्रबन्धक, चौकी इन्चार्ज व यातायात प्रबन्धक व सभी इन्चार्ज पीसीआर को निर्देश दिये है कि अपने-अपने क्षेत्र में सिविल प्रशासन के एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो के साथ तालमेल कर भीड़-भाड़ वाले स्थानो पर जागरूक अभियान चलाकर आम जनता को फेस मास्क व सामाजिक दूरी बनवाकर कोविड-19 के निर्देशो की पालना सख्ती के साथ करवायेगे तथा स्कूलो में भी जाकर कोविड -19 के निर्देशो की पालना करवाना सुनिश्चित करे। एक माह के अभियान में आम जनता को कोविड -19 महामारी के ओमिकोर्न वैरिएंट बढ़ते प्रभाव से बचाने के लिए बाजार, बस स्टैण्ड, टैक्सी स्टैण्ड और पार्को आदी जैसे भीड़-भाड़ व उच्च जोखिम वाले सार्वजनिक स्थानो पर विशेष ध्यान देगे, जहाँ कोविड नियमो की अनुपालना नहीं हो रही है। इस दौरान लोगो को सार्वजनिक स्थानो पर फैस मास्क पहनने के अनिवार्य महत्व के बारे में शिक्षित/जागरूक करेगे। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि कोरोना महामारी के ओमिक्रोन वैरिएंट बढ़ते प्रभाव के चलते राज्य सरकार के निर्देशों की पालना कर निर्धारित तरीके से मास्क पहने व सामाजिक दूरी की पालना करें।

Comments


Upcoming News