रिगड़ गाँव में किसानों को फसलों के रजिस्ट्रेशन से जुड़ी परेशानियों के बारे में हुई बैठक

Khoji NCR
2021-12-04 11:40:06

चिराग गोयल,फ़िरोजपुर झिरका।-खण्ड के रिगड़ गांव में किसानों से मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसलों के रजिस्ट्रेशन से जुड़ी परेशानियों व संभावित समाधानों के बारे में बैठक की गई।जिसमें नूह 4 दिसम

्बर:-मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी राजूराम ने रिगड गांव में मेरी फसल मेरा ब्यौरा के बारे में किसानों से बात की और उनकी परेशानियों को सुना। उन्होंने ने कहा किसानों को अपनी फसल का ब्यौरा पोर्टल पर रेजिस्ट्रेशन अवश्य करना चाहिए इससे किसानों को लाभ मिलेगा । उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों की फसलों को विभिन्न आपदाओं से सुरक्षा देकर किसानों को आर्थिक आजादी दी जा रही है। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प किया है। किसान इस योजना से जुडक़र अपनी फसलों को बीमा रूपी सुरक्षा कवच पहनाये। योजना के तहत किसानों की फसलों से जुड़े हुए जोखिमों की वजह से होने वाली भरपाई का प्रावधान है। उन्होंने ने कहा कि रबी सीजन की गेंहू, जौ, चना, सरसों व सुरजमुखी की फसलें इस योजना के लिए अधिसूचित की गई है। किसान 31 दिसंबर 2021 तक अपनी फसलों का बीमा करवा सकते है। योजना के तहत स्थानीय आपदा, फसल बुआई से कटाई तथा कटाई के बाद के नुकसान को बीमित जोखिम में शामिल किया गया है। किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 1800-180-2117 पर सम्पर्क कर सकते है तथा पंजीकरण के लिए नजदीकी बैंक शाखा कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी कॉमन सर्विस सेंटर से सम्पर्क किया जा सकता है। योजना के तहत फसल का बीमा करवाने के लिए आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या, भूमि एवं फसल बुआई संबंधित दस्तावेज आवश्यक है।

Comments


Upcoming News