कोरोना के नए वेरेंट को लेकर सजग हुआ पुलिस प्रशासन कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने वालों के भी काटा जाएगा चालान चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।-मास्क नहीं लगाने वालों पर पुलिस प्रशासन अब सख्ती से पेश
आएगा। नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए रविवार से पुलिस सार्वजनिक जगहों पर चालान काटने शुरू करेगी। यह जानकारी पत्रकारों से बातचीत में डीएसपी सतीश कुमार वत्स ने बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि लोग अपनी सेहत के प्रति वफादार हो जाएं। अभी भी खतरा टला नहीं है। केवल मास्क लगाने व करोना रोधी वैक्सीन लगाने से इस बीमारी से बचा जा सकता है। जनता हमारी अपील पर ध्यान दें, अन्यथा मास्क नहीं लगाने वालों के 500 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से चालान काटे जाएंगे। डीएसपी सतीश कुमार वत्स ने कहा कि बगैर मास्क के मोटरसाइकिल, गाड़ी और अन्य वाहन चलाने वालों के चालान आज से काटने शुरू कर दिए है। वैक्सीन लगवाने में लापरवाही बरतने वालों के चालान भी काटे जाएंगे। उन्होंने बताया कि आला अधिकारियों की तरफ से दिशा-निर्देश हमें प्राप्त हुए हैं जिनकी पालना के लिए हमें सख्त कदम उठाने पड़ रहे हैं। इसीलिए जिला और क्षेत्र वासियों से मेरी हाथ जोड़कर अपील है कि वह बाजार और कहीं भी जाते समय मास्क जरूर लगाएं। अन्यथा चालान काटना हमारी मजबूरी होगा। इस दौरान बैठक में दर्जनों अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।
Comments