तावडू के सीएचसी का उपनिदेशक डाक्टर असरुद्दीन ने किया औचक निरीक्षण।

Khoji NCR
2020-12-21 11:17:45

तावडू, : शहर के सीएचसी में सोमवार को हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक डाक्टर असरुद्दीन ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खामियों को लेकर उपनिदेशक ने सीएचसी स्टाफ को फटकार लगाते हुए जरू

ी दिशा निर्देश दिए । वहीं उन्होंने सबसे पहले कोविड-19 कक्ष का निरीक्षण किया । जहां पर वार्ड बॉय कोविड टेस्ट कराने वाले मरीजों का रजिस्टर में पंजीकरण करता पाया गया। जिसको लेकर चिकित्सक से पूछताछ की और रजिस्टर में पंजीकरण करने वाले वार्ड बॉय से भी मरीजों के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल के सभी कक्षों का बारीकी से निरीक्षण किया। सीएचसी के चिकित्सकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। वहीं ओपीडी विंडो पर पंजीकरण के लिए पुरुष व महिलाओं का अलग-अलग काउंटर पर पंजीकरण कराने के निर्देश प्रबंधन को दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कक्ष में अस्पताल से संबंधित सभी कर्मचारियों के बारे में जानकारी लेकर उनका रिकॉर्ड तलब किया और सभी पंजीकृत रिकॉर्ड की जांच की। उन्होंने बताया कि अस्पताल के भवन को स्वास्थ्य विभाग को अभी तक हैंड ओवर नही किया गया है। संबंधित भवन की कमियों को लेकर जानकारी ली है। उन्होंने बताया कि कोविड महामारी को लेकर जिले का स्वास्थ्य विभाग बेहतर तरीके से काम कर रहा है । नूंह में अन्य जिलों के मुकाबले में कोविड पर काफी हद तक रोक लगी है। डाक्टर असरुदीन ने लोगों से आहवान करते हुए कहा कि सर्दी के मौसम में विशेष तौर पर कोविड नियमों का पालन करें । इस दौरान डिप्टी सीएमओ डाकटर अरविंद कुमार, डाक्टर पंकज, सीएचसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सोलंकी सहित स्टाफ मौजूद था।

Comments


Upcoming News