डोरीलाल गोला, होडल पेयजल विभाग की लापरवाही के चलते होडल बाजार की कई कालोनियों में पिछले चार-पांच दिनों से दुषित पेयजल आपूर्ति हो रही है। कालोनियों के घरों के नलों से बदवू व कीचड युक्त पानी आ र
ा है जो कि पीना तो दूर अन्य किसी घरेलू कार्य के भी लायक नहीं है। इस दूषित पेयजल आपूर्ति के चलते कालोनी के लोगों को पानी खरीदकर अपनी प्यास बुझानी पड रही है। कालोनी के लोगों ने कई कार संबंधित विभागीय अधिकारियों को घरों में हो रही इस दूषित पेयजल आपूर्ति की समस्या से अवगत कराया है, लेकिन इस ओर कोई अधिकारी व कर्मचारी ध्यान देने को तैयार नहीं है। स्थानीय बाजार की जैन कालोनी, ताली मंडी रोड, बाईसी मोहल्ला, घासैडिया मौहल्ला, आर्य समाज रोड स्थित कालोनी में पिछले चार-पांच दिनों से दूषित पेयजल आपूर्ति हो रही है। कालोनियों के घरों में लगे नलों से किचड व बदवू युक्त पानी आ रहा है। घरों में आ रहा पानी पीना तो दूर अन्य किसी घरेलू कार्य के भी योगय नहीं है। उन्होंने कहा कि घरों में हो रही इस दूषित पेयजल आपूर्ति के कारण उन्हें हमेशा खरतनाक बीमारी के फैलने का भय सताता रहता है। इस दूषित पेयजल आपूर्ति के चलते उन्हें मजबूरन बाजार से पानी खरीदकर अपनी प्यास बुझानी पड रही है। कालोनी निवासी राजेश जैन, कपिल जैन, प्रमोद, सुनील, मोनू, गुलशन गर्ग, राकेश के अलावा अन्य लोगों का कहना है कि उनके घरों में पिछले चार-पांच दिनों से दूषित पेयजल आपूर्ति हो रही है। उन्होंने कहा कि नलों से आने वाले में से नाली के पानी की बदवू आ रही है। इसके अलावा कई-कई बार तो कीचड युक्त पानी आता है। उनके घरों में ऐसा पानी आ रहा है कि अगर घर का सदस्य गलती से उस पानी को पी ले तो वह बीमार हो जाएगा। कालोनी के लोगों का कहना है कि पहले ही देश में महामारी चल रही है और यह दूषित पेयजल आपूर्ति के कारण कोई अन्य खतरनाक बीमारी न पनप जाए। लोगों का कहना है कि उनके घरों में हो रही दूषित पेयजल आपूर्ति से उठने वाली बदवू के कारण उनका अपने ही घरों के बाथरूमों का जाना दुलर्भ हो गया है। इस दुषित पेयजल आपूर्ति के चलते उन्हें अपनी प्यास बुझाने के लिए बाजार से बीस से तीस रुपये का पानी का जार खरीदना पड रहा है। उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से शिकायत करते के बावजूद भी उन्हें इस समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। इस मामले में पेयजल विभाग के जेई अजय कांगडा का कहना है कि उन्हें शिकायत मिल चुकी है वह विभागीय कर्मचारियों को मौके पर भेजकर कालोनी के लोगों को इस समस्या से निजात दिलाएंगे।
Comments