*जन सरोकार रैली में आकर हरियाणावी लगाएंगे जेजेपी द्वारा किए कार्यों पर अपनी मोहर:जेजेपी मेवात*

Khoji NCR
2021-12-04 10:50:23

*ताऊ देवीलाल के हरियाणा के विकास के लिए भी बनाई जाऐगी आगामी योजनाएं* 9 दिसंबर को झज्जर में जेजेपी रैली को सफल बनाने के लिए जेजेपी नेता लगातार लोगों से संपर्क कर रहे हैं।इसी कड़ी में नूंह एक बैठ

में प्रदेश प्रवक्ता योगेश हिलालपुरिया ने बताया कि जेजेपी अपने तीसरे स्थापना दिवस को झज्जर में जन सरोकार दिवस के रूप में मना रही है। जिसमें लाखों की संख्या में प्रदेश के लोग शामिल होंगे। सक्रिय कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा सख्या में लोगों को साथ लेकर मेवात से 9 दिसंबर को रैली में पहुंचने अपील करते हुए कहा कि हरियाणा में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विकास की झड़ी लगाई हुई है। पिछले दो वर्षों में गठबंधन सरकार में भागीदार बन उन्होंने हरियाणा राज्य में प्रत्येक वर्ग, क्षेत्र के लिए विकास कार्य किए है। अब 9 दिसंबर को झज्जर में होने वाली पार्टी की जन सरोकार दिवस रैली में आगामी तीन वर्षों के विकास कार्यों की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी। जिला प्रभारी आजाद मोहम्मद, जिलाध्यक्ष तैय्यब हुसैन घासेडिया व राष्ट्रिय कार्यकारिणी सदस्य बदरुद्दीन ने कहा कि 75 प्रतिशत रोजगार कानून चौ. देवीलाल द्वारा लागू की गई बुढ़ापा पेंशन की तरह ऐतिहासिक साबित होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले दो वर्षों में किसानों के हित में निरंतर कार्य किया है। जिला प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन, वरिष्ठ प्रदेश युवा उपाध्यक्ष नासिर हुसैन, युवा जिला अध्यक्ष वसीम हलका प्रधान आस मोहम्मद,युवा प्रदेश महासचिव लुकमान खान ने बताया कि हरियाणा सरकार ने देशभर में सबसे ज्यादा फसलों की एमएसपी पर खरीद की है और उसका भुगतान सीधा किसानों के खातों में किया गया।हरियाणा देश का ऐसा इकलौता राज्य है, जहां 19 प्रकार की फल व सब्जियों पर भावांतर भरपाई योजना लागू की हैं। इस मौके पर वरिष्ठ नेता गणेश दास अरोड़ा, अल्पसंख्यक जिला प्रधान सिराजुद्दीन सिराज,आईटी सेल प्रधान आशिक इलाही, जिला उपाध्यक्ष नियाजु वीरसिंका,राजू कटारिया समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News