हिलालपुर गांव में लगाया फ्री आई कैंप का आयोजन किया गया है खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह बिसनौली सर्वोदय ग्रामोद्योग सेवा संस्थान (बीएसजीएसएस) ने शुक्रवार को अनंत अस्पताल के तकनीकी सहयोग से
राइट्स- समर्थित जन आरोग्यम सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तत्वावधान में गांव हिलालपुर में निशुल्क आई कैंप का आयोजन किया। कैंप में नूंह सीएचसी के एसएमओ डॉ गोबिंद शरण बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। अनूप कुमार निदेशक (बीएसजीएसएस) ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य आंखों की देखभाल, नेत्र विकारों और रोगों की शीघ्र पहचान के बारे में जागरूकता फैलाना था। जन आरोग्यम कर्मचारी और स्थानीय समुदाय ने ग्रामीणों को शिविर के प्रति जागरूक किया। निशुल्क नेत्र शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया। अनंत अस्पताल के डॉ ऋषि भारद्वाज एवं नेत्र विशेषज्ञों की एक टीम ने उपस्थित लोगों के बीच दृष्टि और मोतियाबिंद पर ध्यान केंद्रित करते हुए शिविर का पर्यवेक्षण किया। बच्चों सहित 200 से अधिक लोगों की सामान्य व गंभीर नेत्र रोगों की जांच की गई। वहीं कैंप में जांच के दौरान 20 से अधिक लोगों में मोतियाबिंद की गंभीर समस्या पाई गई। एनजीओ द्वारा 10 साल से कम उम्र के बच्चों को मुफ्त चश्मा भी प्रदान किया। राइट्स लिमिटेड के सीएसआर के तहत दिसंबर 2019 में स्थापित जन आरोग्य केंद्र हिलालपुर में लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है। इस कार्यक्रम के तहत इसकी स्थापना के बाद से एक संपूर्ण स्वास्थ्य क्लिनिक, मोबाइल मेडिकल वैन की सहायता से अब तक 50 हजार से अधिक लोगों को व्यापक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई हैं। इन सेवाओं में निशुल्क दवा, प्रयोगशाला परीक्षण, समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर, जागरूकता के साथ नियमित ओपीडी कार्यक्रम और रेफरल सेवाएं शामिल हैं। वहीं नीति आयोग, जिला प्रशासन एवं कैंसर सोसायटी के द्वारा इस परियोजना की सराहना की गई है। राइट्स एवं जिला प्रशासन के प्रतिनिधि एवं गांव की सरपंच उषा शर्मा ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। अनूप कुमार निदेशक-संचालन, बीएसजीएसएस एवं जन आरोग्यम की टीम ने क्षेत्र में इस कार्यक्रम का समन्वय किया।
Comments