सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर ------- नूहं। प्रभारी अपराध जांच शाखा नूंह निरीक्षक नरेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने बांग्लादेश से नाबालिग लड़कियों की मानव तस्करी कर शारीरिक एवं यौन शोषण कराने के आ
ोप में एक रोहिंग्या शरणार्थी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है, ताकि दूसरे देश से अवैध तरीके से भारतवर्ष में नाबालिग लड़कियों को प्रवेश कराने एवं उनको अलग - अलग स्थानों पर बंधक बनाकर रखने एवं उन्हें पैसों में बेचने का षड्यंत्र रचने वाले आरोपियों की पहचान कर उनको गिरफ्तार किया जा सके। पुलिस प्रवक्ता कार्यालय जिला पुलिस नूंह से प्राप्त जानकारी अनुसार राजबीर सिंह प्रभारी सुरक्षा शाखा नूंह को सोर्स द्वारा गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सितंबर माह में दो लड़कियों जिनका नाम रोजिया बेगम पुत्री नूर मोहम्मद व दिलजुहरा पुत्री काला मियां निवासीयान बांग्लादेश को नामालूम व्यक्ति ने मिजोरम कोलकाता के रास्ते भारतवर्ष में प्रवेश कराया था । इसकी एवज में दोनों से 25 - 25 हजार रुपए लिए गए थे। नूर कबीर पुत्र मोहम्मद हसन रोहिंग्या शरणार्थी हालाबाद शाहपुर नंगली इन दोनों नाबालिग लड़कियों को कोलकाता से दिल्ली तक रेल में लेकर आया था । उसके बाद दिल्ली से रोहतक मोहम्मद अयाज पुत्र फजल अहमद हालाबाद नजदीक बस स्टैंड नूंह लेकर आया था और घासेड़ा गांव में 5 दिन तक किसी अज्ञात स्थान पर छुपा कर रखा था । पुलिस के मुताबिक 5 दिन बाद अयाज का चाचा हाफिज अहमद इन दोनों लड़कियों को मालब गांव ले गया और जहां इन दोनों लड़कियों को 70 - 70 हजार रुपए में कश्मीर में बेचने का सौदा तय कर कर रहा था । इसी दौरान आरोपियों ने रजिया के भाई गुरहसन हालाबाद हैदराबाद शरणार्थी कैंप से संपर्क किया और कहा कि 15 हजार रुपए में वह उसकी बहन को वापस लौटा देगा । गुरहसन ने हाफिज के किसी जानकार के खाते में 15 हजार रुपए भी डलवा दिए, लेकिन उसके बावजूद भी उसकी बहन को उसके हवाले नहीं किया । इसी दौरान इस बात की भनक बाल कल्याण समिति नूंह को गत 30 सितंबर को लगी और दोनों लड़कियों को उन्होंने अपने कब्जे में लेकर दीपालय अनाथ आश्रम घुस बैठी तावडू में छोड़ दिया । पुलिस को शक है कि बांग्लादेश से इन लड़कियों की मानव तस्करी कर शारीरिक एवं यौन शोषण इनसे कराया जाता है । इतना ही नहीं पुलिस को शक है कि उनके संबंध राष्ट्र विरोधी ताकतों से भी हो सकते हैं । जो नूंह में किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं । जिस संबंध में थाना शहर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मुकदमा में आरोपी मोहम्मद अयाज पुत्र फजल अहमद निवासी बर्मा हालाबाद नजदीक बस अड्डा वार्ड नंबर 7 नूंह को गिरफ्तार कर लिया है । पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने आज अदालत में पेश करके गहनता से पूछताछ करने व वारदात में अन्य आरोपियों की संलिप्ता के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है । उपरोक्त आरोपी से रिमांड अवधि के दौरान यह भी पूछताछ करनी है कि इस मामले के तार कितने लोगों से और किन - किन राष्ट्र विरोधी ताकतों से जुड़े हैं । मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी शीघ्र अति शीघ्र मुकदमा में गिरफ्तार किया जाएगा।
Comments