गृह मंत्री के आदेशों को भी मजाक बना रहे है सत्ताधिन दल के लोग : दीपांशु बंसल।

Khoji NCR
2021-12-04 09:57:03

खोजी/नीलम कौर कालका/पिंजौर। जिला पंचकूला व पूरे प्रदेशभर में निरन्तर अवैध हुक्का बार्स पर शिकंजा कसने के लिए हाईकोर्ट तक का दरवाजा खटखटाकर बैन लगवा चुके, डीजीपी हरियाणा व गृह मंत्री अनिल वि

को भी निजी रूप से मिलकर सारे मामले की जानकारी देकर जिला पंचकूला में अवैध हुक्का बार्स को बंद करवाने वाले कांग्रेस छात्र इकाई एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कंवीनर दीपांशु बंसल ने हाल ही में सेक्टर 5 पंचकूला के सर्कल रेस्ट्रॉन्ट में अवैध रूप से 3 हुक्का परोसने पर हुई कार्यवाही के बाद कहा है कि गृह मंत्री के आदेशों की भी अवेहलना करने का काम सत्ताधिन दल के लोगों द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह तो पहले दिन से यही कह रहे थे कि भाजपा के सत्ताधिन नेताओं के संरक्षण में ही युवाओं को बिगाड़ने के लिए अवैध हुक्का बार्स को चलाया जा रहा है। दीपांशु बंसल ने कहा कि शहर के अन्य रेस्ट्रॉन्ट्स में भी ऐसे ही अवैध रूप से हुक्का दोबारा परोसना शुरू किया गया है। उन्हें उम्मीद है कि अब पुनः पुलिस प्रशासन सख्ती बरतेगा और आदेशों की पालना करते हुए इन अवैध हुक्का बार्स को दोबारा बन्द करने का काम करेगा। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया है कि वैसे तो प्रशासन की कार्यवाही काबिलेजिकर है परन्तु यदि इस मामले में निरन्तर इन हुक्का बार्स को बंद रखने के लिए कोई कार्यवाही न की तो माननीय उच्च न्यायलय का दरवाजा कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट में पुनः खटखटाया जाएगा।

Comments


Upcoming News