एसएसपी ने किया अपराध गोष्ठी का किया आयोजन

Khoji NCR
2021-12-04 09:52:34

कोई झूठा मुकदमा दर्ज करवाता है तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए-एसएसपी एडीए द्वारा पोक्सो अपराध के बारे में जागरूकता हेतु सेमिनार का भी किया गया आयोजन हथीन/माथुर : जिला पुलिस अधीक्ष

राजेश दुग्गल ने आज पुलिस कार्यालय के सभागार कक्ष में जिला के सभी पर्यवेक्षण अधिकारियो, थाना प्रबंधको एंव प्रभारी चौकी तथा सीआईए यूनिटों की अपराध मीटिंग ली। मीटिंग के दौरान पुलिस कप्तान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लम्बित मामलो का जल्दी से जल्दी निपटारा करे व शिकायतकर्ता की शिकायत लेकर उस पर तुरंत कार्यवाही करें। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि अधिकारी पुराने व लंबित मामलों का जल्दी से जल्दी निपटान करें कोई भी दरखास्त व मुकदमा लंबित न रहे । अनुसंधानाधीन केसों का निपटारा जल्दी से जल्दी करे। चिह्नित अपराधों के बारे में निर्देश देते हुए कहा कि पर्यवेक्षण अधिकारी घटनास्थल पर स्वयं जाकर अनुसंधानकर्ता को निर्देश दें व गाइडलाइन के अनुसार ही अनुसंधान करवाएं महिला विरुद्ध अपराध व अन्य मामलों में जल्दी से जल्दी कार्रवाई करवाएं ताकि पीडित को समय पर न्याय मिल सके। चोट शीर्षक अपराधों में 15 दिन के अंदर आरोपी की गिरफतारी करे। यदि कोई झूठा मुकदमा दर्ज करवाता है तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए। चोरी की घटनाओं को मध्यनजर रखते हुये आदतन वा पूर्व में पकडे गये अपराधियों पर विशेष नजर रखें। इलाका में ज्यादा से ज्यादा गस्त व पेट्रोलिंग करें ताकि असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके तथा आम जनता में सुरक्षा की भावना पैदा हो। मीटिंग में पुलिस कप्तान ने आगे कहा कि अधिकारी पीओ बेल जंपर की जमानत रद्द करवाते हुए कानूनी प्रक्रिया के तहत संपत्ति कुर्क प्रक्रिया को भी सुचारू रूप से चलाएं, स्थानीय एवं विशेष अधिनियम के तहत अवैध हथियार बरामदगी, मादक पदार्थ बरामदगी बारे विशेष अभियान चलाया जाकर अधिक से अधिक बरामदगी की जाए साथ ही उसके स्त्रोत का पता लगाया जाए। पुलिस कप्तान ने मीटिंग के दौरान अधिकारियों को कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों की कड़ाई से पालन कराने बारे सख्त निर्देश दिए तथा अवहेलना करने वालों के खिलाफ आपदा अधिनियम एवं संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए, पुलिस कप्तान ने स्पष्ट कड़े निर्देश दिए कि जो अधिकारी अपने काम में कोताही बरतेगा तो उसके खिलाफ सख्त विभागीय कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अजय वशिष्ट एवं हरकेश कुमार डीडीए से सेमिनार कराकर सभी को पोक्सो अपराध के बारे में जागरूक कराया गया। इस अवसर पर अनिल कुमार, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, यशपाल सिंह उप पुलिस अधीक्षक शहर, सज्जन सिंह उप पुलिस अधीक्षक होडल, रतनदीप सिंह बाली उप पुलिस अधीक्षक हथीन, सत्येंद्र सिंह उप पुलिस अधीक्षक महिला पलवल के अलावा सभी थाना प्रबंधक, चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News