हथीन/माथुर : पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर नागरिक अस्पताल में उपस्थित मरीजों को फल और बिस्कुट वितरित किए। कार्यक्रम का संयोजन पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के
मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल और सह संयोजक अल्पना मित्तल ने किया। विकास मित्तल ने सभी को विश्व दिव्यांग दिवस की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष विश्व दिव्यांग दिवस के लिए पूर्ण सहभागिता और समानता की थीम का चुनाव किया गया हैं। हमें इस थीम के तहत समाज में दिव्यांगो को बराबरी के अवसर दिलवाने और उनके अधिकारों के बारे में लोगों को जागरुक करना चाहिए। सेवा को उपकार की अपेक्षा उत्तरदायित्व मानते हुए समाज को उसी से प्राप्त वापस लौटाना एक स्वस्थ परंपरा है। सेवा का यह सर्वोत्तम प्रकल्प है कि हम मानवता के लिए कार्य करें। अल्पना मित्तल ने बताया कि मानव सेवा सर्वोपरि है। सभी को आगे आकर सेवा कार्य समें हिस्सा लेना चाहिए ।हम सब का दायित्व है कि सेवा को एक जिम्मेवारी मानते हुए इसे निभाना चाहिए। इस अवसर पर राजीव, सुधीर, मोहन, मनोज, दिलीप, रुद्र नारायण, विकल्प, सुनील मोहन आदि ने विशेष सहयोग दिया।
Comments