तावडू, 3 दिसम्बर (दिनेश कुमार): जिला प्रशासन ने कृषि भूमि पर अवैध कलोनी काट कर निर्माण करने वालों के खिलाफ सक्रिया हो गया है। जिसके तहत शुक्रवार को उपमंडल के गांव खोरी कलां व रंगाला में 3 स्थानों
पर जिला नगर योजनाकार विभाग के अधिकारियों ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने विभाग के अधिकारी की शिकायत पर नामजद 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। योजनाकार विभाग अधिकारी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि गांव रांगाला निवासी हरि सिंह, उदयवीर चौहान व गांव खोरी कलां निवासी विनोद कुमार ने बिना प्रशासन की अनुमति के कृषि भूमि में अवैध कलोनी काटी है। पुलिस ने योजनाकार अधिकारी की शिकायत पर नामजद 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Comments