अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने दिया धरना

Khoji NCR
2021-12-03 11:27:34

होडल, डोरीलाल गोला ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन के आवाहन पर 30 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर लघु सचिवालय परिसर में कार्यकारी अभियंता कार्यालय पर शुक्रवार को एक दिवसीय सांकेतिक धरना वि

ोध प्रदर्शन किया गया। जिसकी अध्यक्षता यूनिट प्रधान नरेंद्र सौरोत ने व मंच संचालन यूनिट सचिव वेदपाल तेवतिया ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए आल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन के यूनिट प्रधान नरेंद्र सोरौत व यूनिट सचिव वेदपाल तेवतिया ने संयुक्त बयान में बताया कि गत 9 नवंबर 2021 को कार्यकारी अभियंता को कर्मचारियों की मांगों और समस्याओं को लेकर 30 सूत्रीय मांग पत्र दिया गया था। मांग पत्र में ठेका प्रथा समाप्त कर डीसी रेट अनुबंध कर्मियों को पक्का करने, पक्का होने तक समान काम समान वेतन व सेवा सुरक्षा प्रदान करने,बिजली बिल 2021 को वापस लेने, बिजली निगमों के निजीकरण पर रोक लगाने, एक्स ग्रेसिया रोजगार स्कीम में लगाई गई शर्तो को हटाने, डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित सभी ठेका कर्मचारियों को वेतन में बढ़ोतरी करने, नेशनल पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाल करने, सुरक्षा के आवश्यक उपकरण व मेंटीनेंस का आवश्यक सामान उपलब्ध कराने, ऑनलाइन ट्रांसफर नीति की समीक्षा करने, राइट टू सर्विस एक्ट की पालना हेतु आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने, आदि मांगों को प्रमुखता से उठाया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में प्रदेश के कर्मचारियों ने अग्रिम पंक्ति में रहते हुए सक्रिय भूमिका निभाई थी इस समय पूरे प्रदेश में लगभग 12 लाख कर्मचारियों की आवश्यकता है परंतु कच्चे और पक्के दोनों कर्मचारियों को मिलाकर लगभग चार से साढे चार लाख कर्मचारी ही कार्यरत हैं। बैठक मेंं यूनियन के पदाधिकारी सर्व कर्मचारी संघ होडल ब्लॉक प्रधान उदयवीर सौरोत, प्रधान प्रेम सहरावत, हथीन ब्लॉक प्रधान हरीश शर्मा, सुभाष, गोपाल, रमेश चंद शांडिल्य, लख्मी चंद, प्रदीप सैनी, पवन कुमार, शेर सिंह, नरेश महलावत, रणसिंह, धर्मेंद्र सिंह, लेखराज रावत, नरेश रावत, योगेश शर्मा, महावीर, जितेंद्र डांगी, अजय कुमार, डिप्टी सुप्रिडेंट नरेश कुमार आहूजा आदि मौजूद थे।

Comments


Upcoming News