एनसीसी गल्र्स सीनियर और जूनियर विंग को दिया जा रहा प्रशिक्षण

Khoji NCR
2021-12-03 11:26:54

होडल, डोरीलाल गोला आई एस मेमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय होडल में चल रही एनसीसी गल्र्स सीनियर और जूनियर विंग के प्रशिक्षण में नायक राजेश कुमार ने एनसीसी केडेट को ड्रिल और ट्रेनिंग संबंधी

जानकारी दी। केडेटस को सलामी बाएं तरफ सलामी दाएं और सलामी दाएं और सलामी कदमताल सावधान विश्राम बाएं दाएं मुडऩा पीछे मुडऩा सिखाया। उन्होंने एनसीसी केडेट को देश सेवा के लिए प्रेरित किया और एनसीसी कार्यालय एवं यूनिटस के बारे में जानकारी दी। विद्यालय की सीटीओ डॉ सुमन सौरौत ने बताया हमारे विद्यालय की यूनिट 4 हरियाणा एनसीसी यूनिट है और इसका ग्रुप क्वार्टर रोहतक में है । विद्यालय के प्राचार्य देवेंद्र सौरौत ने बताया कि विद्यालय की एनसीसी कैडेट्स में सीनियर विंग के लिए अंजली भारती, कुमारी चंचल, धीरज, दीपिका, डोली, हिमांशी, ज्योति, कविता, खुशी, कोमल, मोनिका, मोनिका, नीरज, रांची, प्रिया, साक्षी, सविता, शशि, सोनम, तमन्ना, उमेश देवी, उपासना, वंदना, का चुनाव हुआ है तथा जूनियर विंग के लिए अर्पिता, भारती, छवि, देवेंद्री, देवप्रिया, दिव्या चौधरी, दृष्टि, हर्षिता चौधरी, करिश्मा, संजना, लवली, मोनिका, नैंसी, नेहा, पलक, पूजा, शर्मा, प्रभा, प्रिया, राधिका, प्रिया, संजना का चुनाव हुआ है इस वर्ष के लिए गल्र्स सीनियर रिंग के लिए कैडेट के सिलेक्शन शुक्रवार को होंगे।

Comments


Upcoming News