हथीन / माथुर : खंड शिक्षा अधिकारी शगीर अहमद के आदेश अनुसार शुक्रवार 3 दिसंबर को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हथीन में खंड स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2021 के संदर्भ में 5 प्रतिय
गिताओं निबंध लेखन, ड्राइंग/पेंटिंग,भाषण,संवाद और श्लोकोच्चारण का आयोजन पूरे हर्षोल्लास,उमंग व तरंग के साथ किया गया।प्रतियोगिता में खंड हथीन के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी शगीर अहमद व विद्यालय के प्राचार्य लखपत सिंह राघव ने सरस्वती माँ के आगे दीप प्रज्वलन करके सरस्वती वंदना के साथ किय। रवींद्र दीक्षित ने आयोजित होने वाली पांँचों प्रतियोगिताओं के बारे में संक्षिप्त रुप से बताया। प्रतियोगिताओं में निबंध लेखन में मड़नाका विद्यालय की योगिता प्रथम,मंडकोला की संजना द्वितीय और बहीन की मंजू तृतीय स्थान पर रही । भाषण प्रतियोगिता में मंडकोला की संजू प्रथम,मंडकोला का सहीराम द्वितीय व बहीन की क्षमा तृतीय स्थान पर रही ।श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में मड़नाका की योगिता प्रथम,मंडकोला की रानी द्वितीय और बहीन की नसीम तृतीय स्थान पर रही । ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता में छायसां की रचना प्रथम,मंडकोला की काजल द्वित्तीय और बहीन की कोमल तृतीय स्थान पर रही । संवाद प्रतियोगिता में मंडकोला की संजू और मोनिका प्रथम,मड़नाका की योगिता और संजू द्वितीय व बहीन की क्षमा और मंजू तृतीय स्थान पर रहीं । निर्णय सुनाते हुए रवींद्र दीक्षित ने समस्त प्रतिभागियों को बधाई दी व प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए भी शुभकामनाएं दी । विद्यालय के प्राचार्य लखपत सिंह राघव ने अपने विद्यालय में इस प्रतियोगिता के आयोजन का कार्य सौंपने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया और बाहर से आए समस्त आगंतुकों,प्रतिभागियों व निर्णायक प्रवक्ता राजबाला,नरेश चंद तथा खंड कार्यालय से आए रविंद्र दीक्षित का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया ।
Comments