विश्व विकलांग दिवस के मौके पर छात्रों को अधिकारों की दी गई जानकारी

Khoji NCR
2021-12-03 11:08:12

उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वालों को किया सम्मानित हथीन / माथुर : नायक राजेंद्र सिंह राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हथीन में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन क

या गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य दयानंद रावत ने की । कार्यक्रम में आरपीडब्ल्यूडी एक्ट 2016 दिव्यांग छात्र छात्राओं को मिलने वाली सुविधाएं एवं उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई । इस अवसर पर अभी हाल ही में दिनांक 27 नवम्बर से एक दिसम्बर तक पांच दिवसीय एडवेंचर कैंप मल्हा मोरनी हिल पंचकूला हरियाणा में जिला पलवल से गए 18 सामान्य एवं 9 दिव्यांग छात्र छात्राओं ने राज्य स्तर के 8 पुरस्कारों में से पांच पुरस्कार प्रथम श्रेणी के हासिल किए जिसमें रंगोली विद वेस्ट मेटेरियल में वंशिका कक्षा 8 प्रथम रही। मेहंदी प्रतियोगिता में हिमांशी प्रथम रही । बेस्ट गर्ल क्रेडिट में डोली ने प्रथम स्थान हासिल किया। ग्रुप डांस में टीम की चंचल ,रितिका, वंशिका ,तनीषा ने प्रथम स्थान हासिल किया। ड्राइंग प्रतियोगिता में कल्पना दिव्यांग छात्रा श्रवण बाधित ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया । कशिश दिव्यांग छात्रा मानसिक रूप से ने एडवेंचर एक्टिविटी में एक्सीलेंट रैंक हासिल किया । इस एडवेंचर कैंप में दिव्यांग एवं सामान्य बच्चों के साथ श्रीमती रेखा संस्कृत अध्यापिका शशि गजराज जेबीटी , अध्यापिका रजनीकांत, विशेष अध्यापक विनोद वर्मा विशेष अध्यापक ने बच्चों के साथ भाग लिया। सभी को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष रुप से श्री जहान सिंह रिटायर्ड प्रिंसिपल, अनिल शर्मा , सुनील कुमार विशेष अध्यापक कौशल किशोर , जितेंदर, संदीप कुमार अनिल यादव विशेष अध्यापक एवं जगबीर, उदय प्रकाश , जगत, किरण बंका , नीरज कुमारी, सुमन बाला एवं मीनू शर्मा ने भी इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । सुनील कुमार विशेष अध्यापक ने सभी खंड स्तर पर हरियाणा सरकार एवं भारत सरकार द्वारा दिव्यांग छात्र छात्राओं को मिलने वाले लाभ एवं उनके शिक्षा से संबंधित कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।

Comments


Upcoming News