पहले मची डीएपी खाद पर मारामारी तो अब मची यूरिया खाद पर मारामारी

Khoji NCR
2021-12-02 11:36:59

जमीदार वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के लिए इधर-उधर भागते नजर आए चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- 1 महीने पूर्व सरसों की फसल की बुआई के लिए डीएपी खाद की मारामारी रही। जहां लोग लंबी कतारों में खड़े होकर डी

पी खाद लेकर आए और कुछ लोगों को तो खाद मिली ही नहीं। वहीं अब जमीदार गेहूं की फसल की बुआई के लिए यूरिया खाद के लिए परेशान नजर आ रहा है। आज यूरिया खाद अनाज मंडी फिरोजपुर झिरका में पुलिस बल की मौजूदगी में जमीदारों को वितरित किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष लंबी कतारों में खड़े दिखे। वहीं जिला उपायुक्त के कड़े निर्देशों का पालन किया गया। यूरिया खाद को लेने के लिए सरकार द्वारा आधार कार्ड व वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी था। लेकिन कुछ जमीदारों पर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट ना होने की वजह से उन्हें यूरिया खाद लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कुछ लोगों ने तो वैक्सीनेशन कराया ही नहीं था, जिन्होंने कराया था उनके पास सर्टिफिकेट नहीं था। इसलिए कुछ लोग सामान्य अस्पताल की तरफ भागते नजर आए तो कुछ लोग कंप्यूटर ऑपरेटर की दुकानों पर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट निकलवाने के लिए खड़े नजर आए। जिन जमीदारों ने वैक्सीनेशन कराया ही नहीं।वो लोग मायूस होकर बिना यूरिया खाद लिए अपने घर की तरफ लौट गये। दुकानदार भूषण भटेजा ने बताया कि सरकार द्वारा दिशा निर्देशों के अनुसार आधार कार्ड व वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के आधार पर ही यूरिया खाद लोगों को दिया जाएगा जिसके लिए जिला प्रशासन ने दुकानदारों को कड़े निर्देश दिए हैं। जिसमें यूरिया खाद के पर कट्टे की कीमत 267 रूपए प्रति कट्टे की दर निर्धारित की गई है।

Comments


Upcoming News