21 के खिलाफ केस दर्ज हथीन/माथुर : समीपवर्ती गांव खाइका में गौमांस बेचे जाने की सूचना पर छापा मारने गई बहीन थाना पुलिस टीम के ऊपर आरोपियों ने पथराव और फायरिंग कर हत्या करने का प्रयास किया। जैसे
तैसे पुलिस टीम जान बचाकर वापिस लौट पाई। इस हमले में बहीन थाना पुलिस के कई कर्मियों को चोटें आई हैं तथा सरकारी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है। बहीन थाना प्रभारी धर्मचंद ने बताया कि पीएसआई संजय, हेडकॉन्स्टेबल सुशील , हैडकांस्टेबल सहूद, एसपीओ राजकुमार, महेश चंद होमगार्ड कल्लन एवं कयूम के साथ नांगल जाट के पास रात्रि गश्त पर थे। इस बीच मुखबिर खास से सूचना मिली कि गांव खाइका में रफीक के मकान पर गौमांस बेचा जा रहा है। यदि छापा मारा जाए तो बरामद हो सकता है। इस सूचना के आधार पर पीएसआई संजय कुमार के नेतृत्व वाले गश्ती दल ने खाइका गांव में मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर छापा मारा तो मौके से 80 किलो गौमांस तिरपाल में रखा मिला उसको बरामद कर लिया तथा मौके से छुरी, तराजू एवं माप बट आदि भी मिले। इस बीच जब पुलिस टीम बरामद सामान को लेकर जाने लगे तो ताहिर, शाक़िर, जाहिद, जाकर आदि ने पुलिस पार्टी के साथ झगड़ा शुरू कर दिया। एसपीओ राजकुमार, महेश एवं होमगार्ड कल्लन के ऊपर हमला कर दिया। पीएसआई संजय कुमार ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। इस बीच भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। लोग पुलिस पार्टी पर पथराव करने लगे। महिलाएं भी आ गईं। इस बीच सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी गई तथा पुलिस पार्टी पर फायरिंग भी की गई। फायरिंग से पुलिस पार्टी की जान बाल- बाल बची। इसकी सूचना तत्काल उच्च पुलिस अधिकारियों को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही सम्बन्धित निकटवर्ती थानों उटावड, हथीन, हथीन एवीटी स्टाफ, होडल सीआईए स्टाफ व अन्य पुलिस दल गांव खाइका में पहुंच गए। भारी पुलिस बल के गांव में पहुंचने पर आरोपी भी घरों में ताले लगा लगा कर फरार हो गए। बहीन थाना प्रभारी धर्मचंद ने बताया कि इस मामले में 21 लोगों के खिलाफ गौवंश रक्षा अधिनियम, हत्या का प्रयास, सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया है।जिन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है उनमें शाक़िर, नजराना, जाहिद, अफसाना, ताहिर, अजीज, नियामत, जाकिर , रफीक, चलाऊ, रफीक दूसरा, ताहिर हाफिज , रुकमुद्दीन, तौफीक संजीदा, हबसिना, इरफाना, अफसाना एवं जाकर शामिल हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी लगातार जारी है।
Comments