पहली बार काँग्रेस ने मेवात क्षेत्र से किसी महिला को मंत्री बनाया है। ज़िलाध्यक्ष नेहा खान सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर नूहं। नूह पंजाब हरियाणा राजस्थान में पूर्व मंत्री रहे स्वर्गीय चौधरी तय्य
ब हुसैन की पुत्री जाहिदा खान को राजस्थान प्रदेश में शिक्षा मंत्री बनाया गया है। आज उनका मेवात जिले में जोरदार स्वागत हुआ है। उन्होंने प्रदेश की जनता को आश्वासन दिया है। कि शिक्षा को लेकर राजस्थान प्रदेश में कोई कमी नहीं रहने देंगे राजस्थान सरकार ने जो हमें जिम्मेवारी सौंपी है उस पर पूरा उतरेंगे। राजस्थान प्रदेश शिक्षा मंत्री का फूल माला पहनाकर वाईएमडी कॉलेज नूह में जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि हमारा राजनीतिक कैरियर लंबे समय से चला रहा है। जनता हम पर विश्वास करती है, इसलिए जनता हमें चुनती है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार में मेरे पिता स्वर्गीय पूर्व मंत्री चौधरी तय्यब हुसैन कृषि मंत्री रह चुके हैं हरियाणा और पंजाब में मेरे पिता का राजनीतिक कैरियर बहुत लंबा रहा है। मेरे दादाजी भी स्वर्गीय चौधरी यासीन खान भी राजनीति मैं रहे हैं। उन्होंने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कामा विधानसभा क्षेत्र में जो हमें जनता का सहयोग जो प्यार मिला है। उस प्यार को मैं कभी भी नहीं भूल सकती उन्होंने राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हमें जिम्मेवारी दी है उसको हम मेहनत और ईमानदारी से निभाएंगे भरतपुर जिले कामा विधानसभा क्षेत्र से जायदा खान दूसरी बार विधायक बनी है। ज़िलाध्यक्ष नेहा खान ने बताया की पहली बार काँग्रेस ने मेवात क्षेत्र से किसी महिला को मंत्री बनाया है। और जाहिदा खान को विज्ञान, तकनीकी एवं शिक्षा विभाग का प्रभार दिया गया है। उम्मीद है वो शिक्षा के क्षेत्र में पिछडे मेवात इलाक़े पर ध्यान देंगी तथा लड़कियों की शिक्षा पर विशेष रूप से ध्यान देंगी। नेहा खान ने उनको मुबारकबाद देते हुए शुभकामनाएँ दी। इस मौके पर वाईएमडी कॉलेज में चरण सिंह पूर्व सरपंच जाटका , रसीद खाँ माँड़ीखेड़ा, उस्मान पूर्व चेयरमेन,डॉक्टर अली मोहम्मद, पूर्व युवा काँग्रेस ज़िलाध्यक्ष मुबारिक नौटकी, ज़ुल्फ़िकार अली भूटु, मास्टर वहाब, मजीद जलालपुर, अफ़ज़ल जलालपुर, एजाज़ मालब, काय्यूम अलवी , सतीश मरोड़ा, मजलिश खाँ , आबिद , मुबारिक माँड़ीखेड़ा सहित महिला काँग्रेस और यूथ काँग्रेस के सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments