खोजी/नीलम कौर कालका। हिमाचल कल्याण सभा (रजि0) कालका का जनरल हाऊस सुबह 10ः00 बजे डा0 राणा हस्पताल में सम्पन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता प्रधान नरेश धीमान द्वारा की गई। सभा के महासचिव सी.एस.राणा ने बताया
कि बैठक में कई अहम फैसले लिए गए जिसमें मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों के बारे में भी विचार-विमर्ष हुआ तथा कुछ नाम निर्णायक हो गए। इस बार धाम बनाने के लिए बिलासपुर के रसोईए अपनी बिलासपुरी धाम का जायका जनता को देंगे। बाहरी गायकों के बारे में भी बात हुई है जो कि एक-दो दिन के अन्दर फैसला हो जाएगा। सभा की आगामी बैठक दिनांक 05.12.2021 दिन रविवार को सुबह 11ः00 बजे राणा हस्पताल में होनी तय हुई है, जिसमें लोकल कलाकारों के चयन की भी बातचीत होगी तथा अलग-अलग कामों के लिए कमेटियों का गठन भी किया जाएगा। सभी कार्यकारणी सदस्यों से महासचिव का करबद्ध अनुरोध है कि सभी पदाधिकारीगण समय पर पहुंचें। जनरल हाऊस में सभा के चेयरमैन डा0 आर.एस. राणा, वाईस चेयरमैन जगबीर ठाकुर, प्रधान नरेश धीमान, उपप्रधान रविन्द्र पटियाल, महासचिव सी.एस. राणा, कोषाध्यक्ष दीप चन्द ठाकुर, के.एस. बनियाल, राजीव शर्मा, ठेकेदार प्रेमा, ठेकेदार रीखि राम, मेहर चन्द, सुखदेव, विधि चन्द, पवना ठाकुर, प्रेम लता व अन्य उपस्थित रहे।
Comments