कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय वैक्सीन : डीसी

Khoji NCR
2021-12-02 10:57:01

डीसी ने सामुदायिक रेडियों व मीडिया कर्मियों का वैक्सीनेशन के प्रचार-प्रसार के जताया आभार नूंह, 2 दिसंबर : उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा है कि कोविड बहुत ही खतरनाक बीमारी है, इससे बचने का ए

मात्र उपाय वैक्सीनेशन ही है। डीसी ने सामुदायिक रेडियों व मीडिया कर्मियों का वैक्सीनेशन के प्रचार-प्रसार के लिए आभार जताते हुए कहा कि मीडिया के प्रचार-प्रसार से नूंह जिले में टीकाकरण ने रफ्तार पकड़ी है। कैप्टन शक्ति सिंह वीरवार को मीडिया कर्मियों द्वारा कोरोना की तीसरी लहर के बारे में पुछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि यह संक्रमण किसी एक व्यक्ति को होता है तो धीरे-धीरे करके यह सारे इलाके को अपनी चपेट में ले लेता है इसलिए वैक्सीनेशन अवश्य लगाएं और किसी के बहकावे में और अफवाहों पर ध्यान न दें। उपायुक्त ने बताया कि जिले के 75 गांव ऐसे हैं जो बुधवार तक शत फीसदी वेक्सीनेट हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिले में टीकाकरण काम तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में सात लाख से अधिक लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जा चुकी है। जिला के 5 लाख 40 हजार से अधिक लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि जो लोग वैक्सीन के लिए बूथ पर पहुचने में असमर्थ है उनके घर पर जाकर वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यह बीमारी बड़ी घातक है और हम सबको मिलकर इस बीमारी को भगाना है। इस बीमारी के रोजाना नए नए वेरिएंट आ रहे हैं इसलिए हमें अपने आप को बचाने के साथ-साथ लोगों को बचाए रखने के लिए भी वैक्सीन लगवानी होगी ताकि हम स्वयं तो बचें और अन्य लोग भी संक्रमण से बचाएं। कोरोना का नया वैरीअंट जोकि साउथ अफ्रीका में पाया गया है उससे निपटने के लिए हम पूरी तैयारी कर रहे हैं और इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

Comments


Upcoming News