नंूह, 2 दिसंबर : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हर वर्ष मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य किया जाता है। इस प्रक्रिया में नए म
दाताओं के नाम जोड़े जाते हैं तथा काटने के कार्य के अलावा वोट को शिफ्ट करने का कार्य भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि एक जनवरी 2022 को आधार तिथि मानकर 30 नवंबर तक मतदाता सूची के विशेष निरीक्षण के दौरान आवेदन प्राप्त किए जा चुके हैं। जिला के अंतर्गत आने वाली तीन विधानसभा क्षेत्रों नामत: नूंह, पुन्हाना, फिरोजपुर-झिरका में रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा बीएलओज के माध्यम से मतदाता सूची के अपडेशन का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि जो मतदाता एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष के हो जाएंगे उन सभी का मतदाता सूची में नाम दर्ज किया जाना है। उन्होंने बताया कि एक नवंबर से 30 नवंबर तक चलाए गए विशेष अभियान के तहत तीनों विधानसभा क्षेत्रों में लोगों ने मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने, कटवाने, शुद्घिककरण व शिफ्टग के लिए 23 हजार 343 लोगों ने आवेदन किया, जिसमें 21 हजार 128 आफॅ लाईन तथा 2 हजार 219 आवेदन शामिल है। नूंह विधानसभा क्षेत्र के लिए 7160 आवदेन प्राप्त हुए जिनमें से 6630 ऑफ लाईन व 530 ऑन लाईन मिले। नए वोट के लिए आवेदन 6724 नाम कटवाने के लिए 126 आवेदन आए हैं। शुद्धीकरण के लिए 297 लोगों ने आवेदन किया है, जबकि वोट शिफ्टिंग के लिए 13 लोगों द्वारा आवेदन किया गया है। फिरोजपुर-झिरका विधानसभा क्षेत्र के लिए 9509 आवदेन प्राप्त हुए जिनमें से 8580 ऑफ लाईन व 929 ऑन लाईन मिले। नए वोट के लिए आवेदन 8852 नाम कटवाने के लिए 128 आवेदन आए हैं। शुद्धीकरण के लिए 432 लोगों ने आवेदन किया है, जबकि वोट शिफ्टिंग के लिए 97 लोगों द्वारा आवेदन किया गया है। पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र के लिए 6678 आवदेन प्राप्त हुए जिनमें से 5918 ऑफ लाईन व 760 ऑन लाईन मिले। नए वोट के लिए आवेदन 6326 नाम कटवाने के लिए 93 आवेदन आए हैं। शुद्धीकरण के लिए 244 लोगों ने आवेदन किया है, जबकि वोट शिफ्टिंग के लिए 15 लोगों द्वारा आवेदन किया गया है। उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर तक निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों द्वारा आवेदनों की चेकिंग की जाएगी। इसके उपरांत 5 जनवरी 2022 को नई मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। चुनाव नायब तहसीलदार हसन मोहम्मद ने बताया कि प्राप्त आवेदनों में 5453 के आवेदन फीड किए जा चुके है, बाकि का कार्य जारी है।
Comments